Nag Panchami 2024: कल नाग पंचमी पर बनने वाले योग इन 4 राशियों के लिए बहुत लाभकारी

1550
Nag Panchami 2024

Nag Panchami 2024: कल नाग पंचमी पर बनने वाले योग इन 4 राशियों के लिए बहुत लाभकारी

नागपंचमी सावन महीने के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी को कहते हैं। नागपंचमी इस साल 9 अगस्‍त को मनाई जाएगी।

इस दिन भगवान शिव के गण माने जाने वाले नाग देवता की घर-घर में पूजा की जाती है। मान्‍यता है कि इस दिन नागदेवता की पूजा करने से आपका धन बढ़ता है और सर्पदंश का भय दूर होता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते है .इस साल नागपंचमी के दिन कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं जिससे इस पर्व की शुभता और बढ़ रही है। इस साल नागपंचमी के दिन कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं जिससे इस पर्व की शुभता और बढ़ रही है।  हिंदू शास्त्रों के अनुसार, नागों को हमेशा एक विशेष स्थान दिया जाता है और उन्हें भगवान के रूप में पूजा जाता है.

नाग पंचमी पर शुभ योग-

आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, सिद्ध योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. नाग पंचमी (Nag Panchami) के दिन बनने वाले शुभ योग (Shubh Yoga) से इन राशियों को लाभ हो सकता है. इन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा के साथ भोलेनाथ (Bholenaath) का आशीर्वाद भी बना रहेगा.

New Project 2024 08 07T141738.685 300x200 1

आज बनने वाले योगों से इन राशियों को बंपर लाभ हो सकता है-

Sona Patha Oroxylum Indicum: क्या सोनपाठा के विषय मे जानते हैं, आप? 

सिंह राशि (Leo)-

सिद्ध योग (Siddhi Yoga) बनने से सिंह राशि वालों को वर्कस्पेस पर प्रमोशन के प्रबल चांस बन सकते है. जॉब करने वालों को मेहनत तो अधिक करनी पड़ेगी लेकिन अच्छी बात यह रहेगी कि आपकी मेहनत को प्रशंसा भी मिलेगी.

कन्या राशि (Virgo)-

सिद्ध योग और वाशि योग (Vashi Yoga) बनने से कन्या राशि वालों को नागपंचमी के दिन पार्टनरशिप में टूर और ट्रैवल (Tour & Travel) और टूरिज्म (Tourism) बिजनेस में आपको मुनाफा प्राप्त होगा.

Folk Festival of Chhttiisgadh: छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोक पर्वों का परंपरागत तिहार हरेली 

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

सिद्ध योग और आनन्दादि योग के बनने से वृश्चिक राशि वालों को बिजनेस में किसी प्रोजेक्ट को पाने के लिए की गई कोशिशों में आप सफल होंगे. वर्कस्पेस पर प्रोजेक्ट में आ रही दिक्कत को आव सॉल्व करते ही ऑफिस में आपकी ही चर्चे  होगी.

मीन राशि (Pisces)-

सिद्ध योग और सुनफा योग (Sunapha Yoga) बनने से नाग पंचमी  (Nag Panchami) के दिन मीन राशि वालों के भाग्य और समय दोनों ही पक्ष में रहेंगे जिससे बिजनेस में आपको ग्रोथ और सक्सेस मिलेगी. बिजनेसमैन के लिए शुभ संकेत लेकर आई है. बिजनेस को लेकर अच्छे ऑफर व सहयोगी आपके साथ जुड़ सकते हैं.

16 July is World Snake Day : ‘चार विषैले सर्प: मानव जीवन रक्षा