Nagda News: श्रमिक कॉलोनी में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, jwellary को घर में गाढ़कर छुपाया था

आरोपियों से 8 लाख 69 हजार रुपए की सामग्री जब्त

1017

 नागदा से सतीश सोनी की रिपोर्ट

Nagda Ujjain: पिछले दिनों नगर के ग्रेसिम उद्योग की श्रमिक कॉलोनी में लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को बिरलाग्राम पुलिस ने जी ब्लाक में दबिश देकर दबोचा है।पुलिस ने आरोपियों से चोरी गया माल जब्त किया।

*क्या कहते हैं सीएसपी मनोज रत्नाकर*

मामले में सीएसपी मनोज रत्नाकर ने बताया कि ग्रेसिम उद्योग की श्रमिक कॉलोनी निवासी बिना सरेंद्र टीकार के मकान में लाखों रुपए की चोरी हुई थी।क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए संदिग्धों की निशानदेही पर पुलिस ने विजय और आनंद को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया।

*यह हुआ जप्त*

तब पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए दो लैपटॉप कीमत 90 हजार रुपए,सोने के मंगल सुत्र-3, सोने की अंगुठी-1,सोने की नथ- 2,सोने का रानी हार,सोने की चुड़ी कुल कीमत 65 हजार रुपए,चांदी के सिक्के 18,तीन कटोरी,मूर्तियां 2, ब्रेसलेट 2, पायजेब कीमत 30 हजार रुपए, आर्टीफिशियल हार 4, ठुस्सी शट 1,नाथ बोर,माताजी की मूर्ति 3 कीमत 3 हजार रुपए,घड़ी 2 कीमत 2 हजार रुपए,प्रेस कीमत 400 रुपए,साड़ी 1 नग कीमत एक हजार रुपए,नगदी 68724 रुपए सहित 8 लाख 69 हजार 524 रुपए की सामग्री जब्त की।

*टीम की रही सराहनीय भूमिका*

आरोपियों को पकडऩे में टीआई करण सिंह पाल,टीआई श्यामचंद्र शर्मा,एएसआई एचपीएस चौहान,मनीष व्यास,अर्जुन सोलंकी,सुरेश डांगी, पुष्पराजसिंह,विजय थापा, ईश्वरसिंह,जितेद्रसिंह सेंगर, प्रद्युम्रसिंह,निर्मलसिंह आदि का योगदान रहा।