Nagda Ujjain News: नागदा में निकलेगी भगवान श्रीराम की शोभायात्रा, पं. प्रदीप मिश्रा होंगे शामिल

कलेक्टर एवं एसपी ने नागदा पहुँचकर किया निरीक्षण

1270

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । एक अप्रैल गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) का नागदा शहर में धार्मिक कार्यक्रम हेतु आगमन होगा ।

इस अवसर पर हिंद सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में नगर में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें मुख्य रुप से पंडित प्रदीप मिश्रा मौजूद रहेंगे।

शोभा यात्रा नागदा थाना के पीछे दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर एमजी रोड जवाहर मार्ग अप्रोच रोड बिलग्राम होते हुए खेल परिसर मैदान में जाएगी। यात्रा का समापन एवं मुख्य कार्यक्रम ग्रेसिम खेल परिसर में होगा, जिसमें पंडित प्रदीप मिश्रा का प्रवचन भी होगा।

WhatsApp Image 2022 03 26 at 2.35.39 PM

आज कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के द्वारा स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजकों को साथ लेकर यात्रा के मुख्य मार्गों एवं कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग, पीने के पानी की सुविधा, आवागमन की व्यवस्था आदि विषयों का अध्ययन करते हुए सभी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, डॉ तेज बहादुर सिंह, गोपाल यादव, सी.एम. अतुल, प्रकाश जैन सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि व कार्यक्रम के आयोजक मौजूद रहे।