Name Change Hoax : मोहसिन ने संजय बनकर गजब कारनामा किया, अब फंसा!

उसके मोबाइल में कई महिलाओं से फर्जी नाम से चैटिंग मिली

807

Indore : एक कारोबारी की पत्नी को नाम बदलकर धोखा देकर साथ ले जाने और रुपए ऐंठने का मामला सामने आया। आरोपी मोहसिन दफादार निवासी पश्चिम बंगाल को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। कारोबारी की पत्नी उसी के पास मिली। आरोपी ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करके महिला को शादी का झांसा दिया और रुपए भी ऐंठ लिए। बाद में इंदौर आकर दिल्ली ले गया। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आई थी।

भंवरकुआं थाने के टीआई शशिकांत चौरसिया का कहना है कि जनवरी में कारोबारी ने आवेदन दिया था कि उनकी पत्नी लापता हो गई है। रिकॉर्ड और कॉल डिटेल खंगाले गए तो पता चला कि कारोबारी की पत्नी से पश्चिम बंगाल के मोहसिन दफादार के मोबाइल नंबर पर दो बार रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ। इस आधार पर मोबाइल लोकेशन निकाली गई तो लोकेशन दिल्ली में होना पता चली। पुलिस ने छापा मारकर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर कारोबारी की पत्नी को बरामद किया है।

संजय बनकर दोस्ती की

पुलिस ने बताया आरोपी के मोबाइल की जांच में उसके कई महिलाओं से चेट का खुलासा हुआ है। वह नाम बदलकर फेसबुक पर फ्रेंडशिप करता था। इंदौर की महिला से उसने संजय नाम बताकर दोस्ती की। उसने कहा था कि वह कुंवारा है और उससे शादी करना चाहता है। इस पर महिला ने इंदौर आकर मिलने की बात कह दी। जनवरी में आरोपी मोहसिन इंदौर आया। यहां से उसे वह भोपाल ले गया, उसके बाद दोनों प्लेन से दिल्ली चले गए। वहीं रुके हुए थे और कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल शिफ्ट होने की तैयारी थी। इसके पहले पुलिस ने लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।

कई महिलाओं से चैटिंग

पुलिस के मुताबिक मोहसिन की कई महिलाओं से चैटिंग की बात सामने आने के बाद कारोबारी की पत्नी ने मोहसिन पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। आरोपी अपने मोबाइल से संजय, शाह आलम, मलिक जैसे नामों से फ्रेंडशिप करता था। वह नासिक में छुटपुट काम करता था।