Narendra Modi’s Meeting in Dhar : बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर से नफरत करती है कांग्रेस!
धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धार आए। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर और झाबुआ रतलाम सीट की प्रत्याशी अनिता नागर के पक्ष में आमसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाबा अंबेडकर की जन्मभूमि महू यहां से बहुत दूर नहीं है। यह भूमि मेरे जैसे लोगों के लिए किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं है। मैं अगर स्वार्थी भाषा में बोलूं तो कहूंगा कि बाबा साहब का संविधान न होता तो मोदी इस जगह पर नहीं होता। यह बाबा साहब का संविधान है, जिसके कारण मैं यहां तक पहुंचा। नहीं तो आज भी एक ही परिवार का राज चल रहा होता।
नामदार ही नामदार होते कामदार का तो हिसाब नहीं होता। लेकिन, यह बाबा साहब के संविधान की ताकत है कि नामदार को हटाकर देश ने कामदार को बैठा दिया। यही वजह है कांग्रेस बाबा साहब से नफरत करती है। इसी नफरत में अब कांग्रेस ने एक और चाल चली। कांग्रेस चाहती है की संविधान बनाने का श्रेय बाबा साहब को न मिले, इसलिए अब कांग्रेस ने कहना शुरू कर दिया है की बाबा साहब का योगदान तो बहुत कम था। इस संविधान बनाने में सबसे ज्यादा भूमिका सबसे बड़ी भूमिका देश के पंडित नेहरू जी की थी।
उन्होंने कहा कि सच तो यह है कांग्रेस बाबा साहब से घोर नफरत करती है। कांग्रेस ने अंबेडकर जी की राजनीति को खत्म करने की हर साजिश रची। मैं इसे भाजपा का और भाजपा सरकार का सौभाग्य मानता हूं कि भाजपा के समर्थन वाली केंद्र सरकार ने कुछ वर्ष पहले बाबा साहब को ‘भारत रत्न’ दिया। मैं इसे भी अपना सौभाग्य मानता हूं कि मुझे बाबा साहब से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का अवसर मिला। साथियों हार की हताशा में आजकल कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग एक नई अफवाह उड़ा रहे हैं यह कहते हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गई तो वह संविधान बदल देगा।
कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला पड़ गया है। इनको पता होना चाहिए कि 2019 से 2024 यह जो 5 साल मैंने सरकार चलाई एनडीए प्लस के रूप में 400 सीटों का समर्थन था। इन 400 सीटों का उपयोग मोदी ने 370 हटाने के लिए किया। एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण को 10 साल आगे बढ़ाने के लिए किया। मोदी ने 400 सीटों का उपयोग महिला आरक्षण के लिए किया और मोदी 400 सीट क्यों मांग रहा है यह भी देश को जानना बहुत जरूरी है।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। इसका मतलब क्या हुआ यानी एससी, एसटी, ओबीसी समाज को जितना आरक्षण मिला है वह पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमान को देना चाहते हैं। आखिर यह लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं। क्योंकि, यही वोट बैंक उसी के सहारे वह अपने सांस गिन रहे हैं। बाकी तो उनका सब खत्म हो चुका है।
मैं आपसे पूछ रहा हूं कि कांग्रेस वाले और उनके चट्टे-बट्टे क्या आपको यह मंजूर है? क्या आप इसको मंजूरी दे सकते हैं? क्या चाहते हैं ऐसे लोगों की जमानत जब्त होना चाहिए। कांग्रेस और उनके सभी साथियों को चुन चुनकर राजनीति में साफ कर देना ही बाबा साहब अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि कांग्रेस सरकारी टेंडर में भी अल्पसंख्यकों को हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे। कांग्रेस ठेकेदारी में भी धर्म के आधार पर कोटा देगी। कांग्रेस का इरादा खेलों में भी अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता का यानी क्रिकेट टीम में कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा, यह कांग्रेस तय करेगी।
मोदी भारत को विकसित बनाने के मिशन पर निकला है। मोदी आया तो करोड़ों परिवारों को पहली बार पक्का घर मिला, माता-बहनों को टॉयलेट मिला। कांग्रेस के नेता कहते हैं कि मुफ्त अनाज की योजना को बंद कर देंगे।क्योंकि गरीब के घर का चूल्हा नहीं जलना नहीं चाहिए। कांग्रेस के समय में गरीब अगर कुछ करना चाहता था, तो सबसे बड़ा सवाल होता था कि गरीब की गारंटी कौन लेगा।
कांग्रेस के नेताओं को पता नहीं गरीब मेहनत कर सूखी रोटी खा लेगा लेकिन गरीब कर्ज लेकर नहीं जीता है। साथियों यह मोदी गरीब का बेटा है जिसने देश के गरीब के गारंटी ली है। मोदी ने 50 करोड़ से अधिक बैंक अकाउंट खुलवाए। मोदी ने गरीबों से बिना गारंटी लिए मुद्रा योजना के तहत उन्हें लगभग 30 लाख करोड़ रुपए का लोन दिया। मोदी ने बिना गारंटी लिए रेहड़ी और फुटपाथ पर काम करने वाले गरीबों को बैंकों से 11000 करोड रुपए की मदद दिलवाई।
धार की भोजशाला, बाघ गुफाएं, मांडू का जहाज महल ऐसी जगह पर भाजपा सरकार सुविधाओं का विस्तार कर रही है। बीते 10 सालों में यहां इंफ्रास्ट्रक्चर के बहुत सारे काम हुए। दिल्ली, मुंबई एक्सप्रेस-वे बनने से सबका जीवन आसान हो गया। कुछ दिन पहले यहां पर एक टेक्सटाइल पार्क का भी शिलान्यास हुआ है। यह पार्क बन जाने के बाद एक तो यहां के कपास किसानों को बहुत फायदा होगा या पीथमपुर इंडस्ट्रियल जोन है आने वाले 5 सालों में यहां नए उद्योग आएंगे। इन सबका लाभ इस क्षेत्र के मेरे नौजवानों को होने वाला है।
सावित्री ठाकुर धार से और रतलाम से अनीता चौहान इन दोनों को हर हाल में जिताना है। ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाएं, महिलाओं का मतदान पुरुषों से ज्यादा करवाएंगे। सारे रिकॉर्ड तोड़ें। अच्छा मेरा एक काम करेंगे। हर परिवार में जाइए और हर परिवार में जाकर कहिएगा कि अपने मोदी जी धार आए थे। मोदी जी ने सबको राम राम कहा है। मेरा राम राम पहुंचा दोगे? माता-पिता को राम-राम पहुंचे, दादा दादी को मेरा राम-राम पहुंचे और परिवार में मेरा राम-राम पहुंचे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्धारित समय पर धार आए जहां हेलीपैड से वे पीजी ग्राउंड सभा स्थल पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। जिले के आदिवासी नेताओं ने मोदी को तीर कमान भेंट किए। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवडा, भाजपा के वरिष्ठ नेता सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मोदी की सभा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से व्यापक तैयारी की गई थी। जगह-जगह पुलिस के जवानों की तैनाती गई थी।