Narendra Saluja Joins BJP : कमलनाथ के मीडिया सलाहकार BJP में शामिल!

1675
Narendra Saluja Joins BJP

Narendra Saluja Join BJP : कमलनाथ के मीडिया सलाहकार BJP में शामिल!

खालसा कॉलेज की घटना के बाद कांग्रेस ने निकाला था!

Bhopal : पूर्व मुख्यमंत्री और PCC चीफ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार रहे नरेंद्र सलूजा भाजपा में शामिल हो गए। आज CM शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र सलूजा को भाजपा ज्वाइन कराई। बताया गया कि इंदौर के खालसा कॉलेज में 8 नवम्बर को हुई घटना के कारण उन्होंने यह फैसला किया है। वहां पहले से वन मंत्री विजय शाह भी मौजूद थे।
नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कीर्तनकार के शब्द से कमलनाथ के प्रति सोच बदल गई। इसके बाद मैं न तो कमलनाथ से मिला न शुभकामनाएं या बधाई दी। जिस पर मेरे धर्म के लोगों की हत्या का आरोप था, उसके साथ काम नहीं करूंगा!
खालसा कॉलेज की घटना के बाद उन्हें सलूजा को सलाहकार पद से हटा दिया गया था। वे नाराज चल रहे थे और इसीलिए वे भाजपा में शामिल हो गए। उनके भाजपा में जाने की अटकलें पहले से लगाई जा रही थी।

Narendra Saluja Joins BJP

नरेंद्र सलूजा को कमलनाथ का करीबी माना जाता रहा है। इंदौर में हुए घटनाक्रम में उनकी नाराजगी बताई जा रही थी। लेकिन, भाजपा में शामिल होने को कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है। माना जा रहा है, कि जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का ध्यान इस तरफ हो। यही मौका अब जब बीजेपी एक नई चाल चलने वाली है।

Gehlot’s Attack : पायलट गद्दार, CM कैसे बन सकता है, उसके पास 10 विधायक भी नहीं! 

यह पेंशनर्स हैं, हुड़दंग नहीं मचा सकते…

वरिष्ठ IAS अधिकारी के खिलाफ बार एसोसिएशन ने अवमानना याचिका दायर की