Narmada Water Contaminated : नर्मदा का पानी पीने योग्य नहीं रहा, कई बीमारियों का खतरा!

723

Narmada Water Contaminated : नर्मदा का पानी पीने योग्य नहीं रहा, कई बीमारियों का खतरा!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar : नर्मदा बचाओ आंदोलन ने आईएसओ से नर्मदा जल की जांच की रिपोर्ट के बाद बताया कि नर्मदा का पानी न तो आचमन के लिए योग्य है और न पीने योग्य है। आईएसओ के निष्कर्ष पर आधारित इस परीक्षण रिपोर्ट में बताया गया कि बडवानी जिले के ग्राम कुकरा (राजघाट) और धार जिले के ग्राम बोधवाड़ा (कुक्षी) स्थित नर्मदा नदी के पानी के सेंम्पल जांच के लिए दिए गए थे।

WhatsApp Image 2023 07 21 at 21.11.11

परीक्षण रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि पानी में नाईट्रेट्स, ई-कोलीफार्म, आयरन आदि की मात्रा पाई गई। इससे लीवर, कैंसर, ह्दय और पेट आदि की बीमारी हो सकती है। नर्मदा बचाओ आंदोलन के मुकेश भगोरिया ने बताया कि पानी के परीक्षण से साबित हो गया है कि नर्मदा नदी का पानी पीने के योग्य नहीं है। क्योंकि, किनारे के अधिकांश शहरों का मल मूत्र व गंदगी आदि नर्मदा नदी में मिल रही है।

जब तक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं बन जाते, तब तक पवित्र नर्मदा का पानी प्रदूषित होता रहेगा। शहरों के गंदे पानी को शुद्धिकरण प्लांट से होकर ही नदी में जाने देना चाहिए। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है।