Shri Dwarkadhish and Shri Krishna Radha संग पलाश पुष्पों के रंग से खेली नर्मदांचल की अनूठी होली
जिला ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट
इटारसी। आज रंगपंचमी पर शहर के सबसे प्राचीन, बड़े मंदिर, श्री ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में ब्रज की होली के रंग, मथुरा वृंदावन की श्री कृष्ण भक्ति के रंग साकार हुए।
जब प्रख्यात भजन गायक कनक मयंक के संगीत मय मधुर कृष्ण भजनों के परिवेश में, बड़ी संख्या में उपस्थित पुरुष, महिला, युवा, किशोर वय भक्तों ने मंदिर समिति पदाधिकारियों व सदस्यों संग पलाश के फूलों से बनाए गए पीले रंग, कई रंगों की जैविक गुलाल, गुलाब की सुकोमल पंखुड़ियों के साथ पहले फूलों से सजे एक झूले में विराजमान श्री कृष्ण राधा युगल सरकार संग व फिर गर्भ गृह में विराजित श्री द्वारकाधीश जी संग अपने अपने भाव पुष्पों से खूब होली खेली।
रस बरसाओ गजानन आओ, से श्री गणेश वंदना के बाद, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, तेरा श्रंगार सांवरे,आदि कई सुमधुर भजनों की थाप पर,नाचते,झूमते,गाते हुए दो घंटे तक अविराम चले इस आध्यात्मिक भक्ति प्रसंग को रसमय व सार्थक बनाने में कार्यक्रम संयोजक रमेश चांडक, कार्यकारी अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल, सचिव शैलेश नंदकिशोर, विश्वनाथ सिंघल, कैलाश शर्मा, दिनेश गोठी, घनश्याम दास अग्रवाल, मुकेश जैन, महेश अग्रवाल टप्पू, संजय शिल्पी, हरीश अग्रवाल, अनिल मित्तल, रवि अग्रवाल, शेखर सोनी, प्रकाश मिश्रा, पुजारी पंडित सुधीर शर्मा, संजय गुप्ता, नगर भाजपा अध्यक्ष जोगिंदर सिंह,गोविंद बांगड़,चंद्रभान सिंघवानी,कमल दर्डा,गोविंद अग्रवाल आदि की विशेष भूमिका रही।