Narmadapuram News : अवैध उत्खनन पर 18 मोटर बोट एवं एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त, सड़कों पर अवैध रेत से भरे वाहन दौड़ रहे बेधड़क

2016

Narmadapuram News: अवैध उत्खनन पर 18 मोटर बोट एवं एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त, सड़कों पर अवैध रेत से भरे वाहन दौड़ रहे बेधड़क

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार सिवनीमालवा के ग्राम डिमावर एवं बाबरी में खनिज विभाग ने पुलिस बल के सहयोग से बड़ी कार्यवाही करते हुए मोटर वोट से रेत का अवैध उत्खनन पाए जाने पर 18 मोटर बोट जप्त किया एवं उन्हें पुलिस थाना शिवपुर की अभिरक्षा में रखा गया है।

IMG 20240519 WA0132

उक्त मोटर बोट के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मध्यप्रदेश खनिज (अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 17 मई को खनिज विभाग द्वारा सोहागपुर में एक ट्रैक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करता पाए जाने पर जब्त किया गया।

IMG 20240519 WA0131

उक्त कार्यवाही में जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, खनिज निरीक्षक कृष्ण कांत परस्ते, सिपाही हेमंत राज एवं पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध तो कार्यवाही की जा रही है। पर खदानों से शहरी क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों पर,शहरों के अंदर अभी भी धड़ल्ले से अवैध उत्खनन से हासिल की गई रेत की गाड़ियां बेधड़क दौड़ रही हैं। कोई रोक टोक नहीं है। न ही रेत माफिया को प्रशासन का कोई डर समझ आता है।