Narmadapuram News: जिले में गत वर्ष की तुलना में दुगनी वर्षा

आज 23 अगस्त की सुबह तक 1481 मिमी औसत वर्षा दर्ज,गत वर्ष इसी अवधि में हुई थी मात्र 774.3 मिमी वर्षा

517

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम। जिले में 1 जून 2022 से आज 23 अगस्त 2022 को प्रात: 8.30 बजे तक 1481.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में 774.3 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अभी तक लगभग दुगनी वर्षा हो चुकी है।

दिनांक 22 अगस्त से 23 अगस्त को प्रात: 8.30 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 154.0, मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 39.0 इटारसी में 52.4 माखननगर में 105.0, सोहागपुर में 84.4, पिपरिया में 58.0, बनखेड़ी में 49.6, पचमढ़ी में 36.0, एवं तहसील डोलरिया में 72.0 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है कि 1 जून से 23 अगस्त 2022 को प्रात: 8.30 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 1359.0 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 1470.0, इटारसी में 1533.8 , माखननगर में 1306.0, सोहागपुर में 1528.6, पिपरिया में 1588.0, बनखेड़ी में 1142.8, पचमढ़ी में 1957.3 एवं डोलरिया तहसील में 1443.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

जबकि गत वर्ष इसी अवधि में तहसील नर्मदापुरम में 702.2 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 738.0, इटारसी में 666.6, माखननगर में 401.0, सोहागपुर में 867.8, पिपरिया में 924.4 बनखेड़ी में 730.6, पचमढ़ी में 1214.0 एवं तहसील डोलरिया में 724.1 मिलीमीटर वर्षा हुई थी।

जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिलीमीटर है। सेठानीघाट में नर्मदा नदी का एलार्म स्तर 964 फीट है तथा खतरे का जल स्तर 967 फीट है।

वर्तमान में सेठानीघाट पर नर्मदा नदी का जल स्तर 966.30 फीट है। इसी तरह से तवा जलाशय का अधिकतम जल स्तर 1166 फीट है, वही वर्तमान में तवा जलाशय का जल स्तर 1163.30 फीट है।

बरगी जलाशय का अधिकतम जल स्तर 422.76 मीटर है जबकि वर्तमान में 421.40 मीटर एवं बारना जलाशय का अधिकतम जल स्तर 348.55 मीटर है जबकि वर्तमान में जलाशय में जल स्तर 347.42 मीटर जल स्तर है।