नसरुल्लागंज का नाम अब हुआ भैरूंदा By Mediawala Editorial - July 12, 2023 470 FacebookTwitterWhatsAppReddIt नसरुल्लागंज का नाम अब हुआ भैरूंदा भोपाल: राज्य सरकार ने सीहोर जिले के ग्राम नसरुल्लागंज का नाम परिवर्तित कर भैरूंदा कर दिया है। इस संबंध में राज्य सरकार के राजस्व विभाग द्वारा मध्यप्रदेश राजपत्र में संबंधी अधिसूचना प्रकाशित भी कर दी गई है।