National Cancer Awareness Day : शराब सिगरेट और तम्बाकू से रहें दूर, हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाएं!

219

National Cancer Awareness Day : शराब सिगरेट और तम्बाकू से रहें दूर, हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाएं!

Ratlam : कैंसर से बचाव के लिए तंबाकू, सिगरेट और शराब से दूर रहें, हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाएं, स्वस्थ आहार ग्रहण करें, आहार में फल, सब्जियां की मात्रा बढ़ाएं। वजन को नियंत्रित रखें। व्यक्तिगत स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान रखें स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर कैंसर से बचाव किया जा सकता हैं। कैंसर लक्षण दिखाई देने पर जांच कराएं। यह बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसेरे ने कही। उन्होंने कहा कि हर साल 7 नवम्बर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता हैं ताकि लोगों को याद दिलाया जा सकें कि कैंसर के शुरुआती लक्षण से जीवन बचाया जा सके। जिले में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2025 11 08 at 1.45.54 PM 1 1

यह हैं कैंसर के शुरुआती लक्षण!
पूरा मुंह ना खुल पाना, मुंह में कोई भी छाला या घाव जो लंबे समय तक ठीक नहीं हो रहा हो तथा स्तन कैंसर की प्रारंभिक पहचान स्तन में किसी प्रकार की गांठ होना मुख्य हैं ऐसे किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी शासकीय अस्पताल में जांच कराना चाहिए, कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश सोसायटी के आजीवन सदस्य अशोक अग्रवाल कैंसर पीड़ितों के लिए लगातार लेखन कर रहे हैं जो देश में कैंसर केंद्रों के लिए जागरूक संस्थाओं, चिकित्सकों और केयर सेंटर पर केंद्रित बहुउपयोगी पुस्तक प्रकाशित कर रहें हैं। यह पुस्तक कैंसर रोगियों और आमजनों के लिए उत्कृष्ट मार्गदर्शीका सिद्ध होगी!