National Consumer Forum of India : अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का किया आह्वान!

302

National Consumer Forum of India : अभा ग्राहक पंचायत ने किया रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, संचालित प्रकल्पों के लिए मीडिया से सहयोग का किया आह्वान!

 

Ratlam : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। संस्था ने रतलाम की मीडिया से पर्यावरण और ग्राहकों के अधिकारों के संरक्षण सहित विभिन्न प्रकल्पों में सहयोग का आह्वान भी किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने ऐसे हर अच्छे प्रकल्प में पूरा सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया।

स्वागत समारोह ग्राहक पंचायत की नगर इकाई की और से शहर के एक होटल में किया गया था। इस मौके पर पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आशा सराफ, वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी, रतलाम प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी, सचिव यश शर्मा ‘बंटी’, ग्राहक पंचायत के मालवा प्रांत के सह-सचिव अनुराग लोखंडे, जिला अध्यक्ष राजेश पगारिया, जिला सचिव महेंद्र भंडारी, नगर अध्यक्ष राजेश व्यास मंचासीन रहें।

सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन नगर अध्यक्ष व्यास ने दिया। ग्राहक पंचायत के प्रकल्पों की जानकारी अनुराग लोखंडे ने दी। उन्होंने अंधाधुंध पेड़ों की कटाई और जल संरचनाओं के मरने पर चिंता जताई तथा ग्राहक पंचायत के प्रकल्पों में रतलाम प्रेस क्लब तथा पत्रकारों से सहयोग का आह्वान किया।

पत्रकार शरद जोशी ने ग्राहक पंचायत के लिए किए जा रहें कार्य की सराहना करते हुए समाज से भी जागरूक रहने का आह्वान किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने कहा पत्रकार शोषित और वंचितों की बात उठाता है लेकिन वही सम्मान से वंचित रह जाता है। उसकी यह हताशा जब निकलती है तो समाज उसे स्वीकार नहीं कर पाता है। समाज के हर वर्ग की आवाज ग्राहक पंचायत उठा रहा है और यही काम पत्रकार भी कर रहा है। पत्रकार हमेशा जोखिम उठा कर काम करता है और अपेक्षा करता है कि समाज भी उसे वह सम्मान दे जिससे उसका हौसला बरकरार रहें। रतलाम की सकारात्मक मीडिया ग्राहक पंचायत के हर अच्छे प्रकल्प में सदैव साथ में है। इसके लिए हमें प्रशासन और सरकार से भी लड़ना पड़े तो लड़ेंगे क्योंकि यह हमारा शहर और जिला है, इसे हमें ही सुंदर और सशक्त बनाना है।

जो सोचें, कहें व प्लान करें उस पर अमल भी हो- डॉ. लीला जोशी!

पद्मश्री डॉ. लीला जोशी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह ऐसा मंच है जहां काम करने वाले भी हैं और उसे जन-जन तक पहुंचाने व प्रचार करने वाले कलमकार भी यहां हैं। यह एक सही कॉम्बिनेशन हैं। हम जो कुछ सोचें, जो कहें और जो करने का प्लान करें उसपर धरातल पर अमल करना भी जरूरी है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आशा सराफ ने संबोधित करते हुए पत्रकारों को समाज का दर्पण भी बताया।

डेंस फॉरेस्ट ऑफ हार्टफुलनेस की जानकारी दी!

इससे पूर्व ग्राहक पंचायत के नगर पर्यावरण प्रमुख प्रो. नीलेश शुक्ला ने शिवगढ़ में विकसित हो रहे डेंस फारेस्ट ऑफ हार्टफुलनेस की जानकारी दी। उससे होने वाले लाभ भी बताए। वहीं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के माध्यम से समता इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के पर्यावरण संरक्षण के प्रोजेक्ट की जानकारी स्कूल के प्राचार्य इफ्तिखार अहमद खान ‘तौसीफ’ ने दी। संचालन ग्राहक पंचायत के जिला प्रचार प्रमुख एवं रतलाम प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार शुक्ला ने दी। आभार प्रदर्शन जिला सचिव महेंद्र भंडारी ने किया।

IMG 20250510 WA0100

इनका हुआ स्वागत!

अतिथियों और ग्राहक पंचायत के पदाधिकारियों ने रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष सौरभ कोठारी व दिलजीत सिंह मान, सचिव यश शर्मा “बंटी”, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार शुक्ला, सह-सचिव हेमंत भट्ट एवं नीरज बरमेचा, कार्यकारिणी सदस्य पंडित दिनेश दवे, सिकंदर पटेल, शुभ दशोत्तर, नीलेश बाफना, धरम वर्मा, मानस व्यास और चेतन्य शर्मा को मोती की माला पहनाकर स्वागत किया।

ये रहे मौजूद!

ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष राजेश पगारिया, सचिव महेंद्र भंडारी, नगर अध्यक्ष राजेश व्यास, उपाध्यक्ष नित्येंद्र आचार्य, सचिव नीतेश कटारिया, जिला पर्यावरण प्रमुख नरेश सकलेचा, नगर पर्यावरण प्रमुख प्रो. नीलेश शुक्ला तथा सहयोगी तौसीफ खान, विधि प्रकोष्ठ के वैभव बैरागी, जिला एवं नगर कार्यकारिणी सदस्य मांगीलाल मोदी, सराफा व्यवसायी अनिल पुरोहित, रीतेश बाफना, हिरेंद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र लालन, हार्दिक मेहता, श्याम लालवानी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार अरुण त्रिपाठी, हार्टफुलनेस संस्था के सुनील सोनी सहित अन्य उपस्थित रहें!