अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर मूर्ति पुजक युवक महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न!

रतलाम इकाई पुरस्कृत!

704

अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर मूर्ति पुजक युवक महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न!

Ratlam : अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर मूर्ति पुजक युवक महासंघ का 19वां राष्ट्रीय अधिवेशन 9 जून रविवार को नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ (उन्हेल) राजस्थान में संपन्न हुआ। जिसमें देश-भर के 400 शाखा के 1200 प्रतिनिधि एकत्रित हुए मुख्य रूप से मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ आदि प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

अधिवेशन के मुख्य अतिथि भारत सरकार के व्यापारी कल्याण बोर्ड चेयरमैन (दिल्ली) सुनील सिंधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेंद्र भाई शाह, पुणे राष्ट्रीय महामंत्री सुनील गांग, प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा, महामंत्री प्रसन्न जैन आदि ने संबोधित किया।

युवक महासंघ के अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन सुनील सिंधी ने समाज और राष्ट्र के नव-निर्माण में युवा शक्ति की अहम भूमिका बताई। राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने मध्य प्रदेश इकाई को अधिवेशन के सफल होने की बधाई दी, मध्य प्रदेश इकाई को महाराज कुमार पाल सम्मान दिया गया जो प्रदेश के लिए गौरव की बात है, प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा व प्रसन्न जैन के नेतृत्व में यह सम्मान प्राप्त किया गया।

रतलाम इकाई को भगवान आदिनाथ कल्याणक रथयात्रा के लिए मध्य प्रदेश की 72 इकाई में से 3 इकाई को पुरस्कृत किया गया। उसमें से रतलाम इकाई को भी पुरस्कार प्राप्त हुआ, व्यापारी कल्याण बोर्ड चेयरमैन सुनील सिंधी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेंद्र भाई शाह के हाथों से प्रदान किया। इस अवसर पर रतलाम इकाई से प्रदेश सचिव हार्दिक मेहता पूर्व महामंत्री राजेश रांका, राजेश पोरवाल (काकड़ीवाला), सौरभ मेहता, भूपेंद्र जैन, वैभव मुणत, टिंकू राहुल जैन, आदिश बोथरा, मृदुल जैन, अथर्व मेहता, तनिष मेहता, तन्मय जैन ने पुरस्कार प्राप्त किया! साथ ही बढते हुए प्रदूषण, तापमान कंट्रोल करने के लिए एवं शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए मानव जाति के कल्याण हेतु मध्य प्रदेश इकाई में एक संकल्प लिया। मध्य प्रदेश 72 इकाई द्वारा एक साथ 7200 पौधे रोपने एवं उन्हें बड़े करने का भी संकल्प भी लिया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय अधिवेशन में रतलाम इकाई का प्रतिनिधि मंडल नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ पर पहुंचा।

प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र दरडा़, प्रदेश सचिव हार्दिक मेहता पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेश रांका, निलेश चोरडीया, मुकेश पगारिया, जयवंत कोठारी, जितेंद्र चोपड़ा, जितेंद्र मेहता, अनिल कोठारी, राजेश पोरवाल (काकड़ीवाला), सौरभ मेहता, भूपेंद्र जैन, वैभव मुणत, टिंकू राहुल जैन, आदिश बोथरा, अथर्व मेहता, मृदुल जैन, तनिष्क मेहता, तन्मय जैन आदि प्रतिनिधि मंडल ने नागेश्वर पारसनाथ तीर्थ पर रतलाम इकाई की और से अधिवेशन में नेतृत्व किया!