National Unity Day: राष्ट्रीय परेड में MP पुलिस का शानदार प्रदर्शन, 334 जवानों ने बढ़ाया राज्य का गौरव, DGP भी हुए शामिल

525

National Unity Day: राष्ट्रीय परेड में MP पुलिस का शानदार प्रदर्शन, 334 जवानों ने बढ़ाया राज्य का गौरव, DGP भी हुए शामिल

Gandhinagar/Kevadia: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस परेड–2025 में मध्यप्रदेश पुलिस के जवानों ने अदम्य उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति का परिचय देते हुए राज्य का सम्मान बढ़ाया। गुजरात के गांधीनगर और केवड़िया में आयोजित इस राष्ट्रीय आयोजन में मध्यप्रदेश पुलिस के 334 जवानों ने गर्व से भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट परेड से सबका मन मोह लिया।

राज्य का गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व

मध्यप्रदेश पुलिस का दल इस परेड में अत्यंत अनुशासन, एकरूपता और जोश के साथ शामिल हुआ। जवानों की सटीक परेड और कदमताल ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के भाव को साकार किया। आयोजन स्थल पर देशभर से आई पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों के बीच एमपी पुलिस की उपस्थिति विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रही।

WhatsApp Image 2025 11 01 at 17.46.25

DGP कैलाश मकवाणा हुए शामिल, दिया प्रेरणादायी संदेश

राज्य के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा स्वयं इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने परेड में भाग लेने वाले सभी जवानों से संवाद किया और उन्हें “राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रहरी” के रूप में अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव समर्पित रहने का संदेश दिया।

डीजीपी मकवाणा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर प्रत्येक पुलिसकर्मी को समाज में एकता, सुरक्षा और सेवा के मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए।

राष्ट्र की एकता के प्रतीक आयोजन में एमपी पुलिस की मजबूत उपस्थिति

राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन हर वर्ष देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति संकल्प को पुनः सशक्त करने के उद्देश्य से किया जाता है। इस वर्ष की परेड में मध्यप्रदेश पुलिस की सहभागिता ने राज्य को राष्ट्रीय मंच पर गौरव से उभारा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन से जवानों में न केवल राष्ट्रभक्ति की भावना और सुदृढ़ हुई है, बल्कि अंतरराज्यीय तालमेल और पुलिस बलों के बीच सहयोग भी मजबूत हुआ है।

“मध्यप्रदेश पुलिस का यह योगदान न केवल राज्य की प्रतिष्ठा का प्रतीक है, बल्कि देश की एकता और अखंडता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण भी है।”