Naxal Attack:नक्सलियों ने फिर खेली खून की होली, बीजेपी नेता की घर में घुसकर हत्या

809
Naxal Attack

Naxal Attack:नक्सलियों ने फिर खेली खून की होली, बीजेपी नेता की घर में घुसकर हत्या

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने फिर खेली खून की होली, बीजेपी नेता की घर में घुसकर हत्या; पुलिस ने शुरू किया सर्चिंग ऑपरेशन

इसके बाद वे बाइक पर बैठकर फरार हो गए. घायल हालत में सागर साहू (Sagar Sahu) को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस इस घटना में शामिल नक्सलियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.

Narayanpur BJP leader Sagar Sahu was shot died during treatment ANN Chhattisgarh: नाराणपुर में BJP जिला उपाध्यक्ष को नक्सलियों ने घर में घुसकर मारी गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

बाइक सवार नक्सियों ने मारी गोली

जिले के एसपी पुष्कर शर्मा (Pushkar Sharma) के मुताबिक मोटर साइकल सवार 2 नक्सली हथियारों के साथ सागर साहू के घर पहुंचे. सागर साहू बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष थे. घर में घुसते ही दोनों नक्सलियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही साहू नीचे गिर गए, जिसके बाद नक्सली आराम से बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गए. घायल हालत में सागर साहू को छोटे डोंगर इलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया.

Kanker Road Accident: एक साथ बुझ गए दो सगे भाइयों के घरों के चिराग

बीजेपी नेता की मौके पर हुई मौत

वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत के मद्देनजर उन्हें नारायणपुर जिला अस्पताल में रैफर कर दिया. जब घायल हालत में सागर साहू जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने चेक अप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर विनोद भोयर के मुताबिक सागर साहू (Sagar Sahu) के सिर में गोली मारी गई थी. जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

पुलिस ने कई टीमों का किया गठन

एसपी पुष्कर शर्मा (Pushkar Sharma) ने बताया कि सागर साहू को नक्सलियों से पहले कोई धमकी मिली थी, इस बारे में कोई सूचना नहीं है. इस घटना के पीछे नक्सलियों के गुट के बारे में पता लगाया जा रहा है. उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही उनके बारे में पता लगाकर दबोच लिया जाएगा. उधर घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. बीजेपी ने नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Silence In Parliament: जब सांसद ने कहा- आप परेशान हैं क्योंकि आपकी पत्नी भाग गई है