नक्सलियों ने फेंके पर्चे, 10 को एमपी सहित तीन राज्यों में बंद का ऐलान

583
नक्सलियों ने फेंके पर्चे, 10 को एमपी सहित तीन राज्यों में बंद का ऐलान

भोपाल. नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चे फेंक कर खुली चेतावनी दी है। बालाघाट पुलिस को यह धमकी भरे पर्चे और लाल झंडे मिले हैं। इन पर्चो में नक्सलियों ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ और महाराष्टÑ में 10 दिसंबर को बंद का ऐलान किया है। इस प्रकार के धमकी भरे पर्चे मिलने से पुलिस ने सर्चिंग बढा दी है। नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले रोड रोलर को जलाकर ये पर्चेछोड़ दिये थे।

मौके से एक बैनर और सात पर्चे बरामद किए गए हैं जिसमें छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समिति और माओवादियों की मलाजखंड क्षेत्र समिति के नाम का उल्लेख है। पर्चे में 26 नक्सलियो के मारे जाने का उल्लेख है, जो गढ़चिरौली में 13 नवंबर को एक मुठभेड़ में मारे गए थे। गढ़चिरौली जिले के घने जंगल में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ के बाद उस जगह से 29 हथियार भी बरामद किए गए हैं।