यूपी चुनाव के पहले चित्रकूट में हिन्दू एकता महाकुंभ, सीएम शिवराज को दी आयोजन व्यवस्था की जानकारी

385

भोपाल:भाजपा अब हिन्दुओं को एकजुट करने चित्रकूट में हिन्दू एकता महाकुंभ करने जा रही है। इस महाकुंभ में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत संतों और हिन्दू नेताओं का जमावड़ा रहेगा। इस आयोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी हिन्दू एकता महाकुंभ समिति ने पूर्व मंत्री संजय पाठक को सौंपी है जिन्होंने आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री चौहान को आयोजन की रूपरेखा की जानकारी दी। इसके अलावा पाठक ने सीएम को अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए एक पत्र भी दिया।

इस आयोजन को लेकर आयोजन समिति का कहना है कि महाकुंभ के जरिए हिन्दुओं के बिखराव को समेटने और उनमें एकता के लिए काम किया जाएगा। विधायक और पूर्व मंत्री पाठक को आयोजन में प्रधान सेवक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पाठक ने रविवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के बाद सीएम चौहान से चर्चा में बताया कि चित्रकूट में तीन दिवसीय हिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन 13 दिसंबर से प्रारंभ होगा।

महाकुंभ का समापन 15 दिसंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत के उद्बोधन के साथ होगा। तुलसी पीठ के तत्वाधान में आयोजित इस महाकुंभ में 5 लाख से अधिक हिंदुओं के शामिल होने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की सफलता के लिए हिंदू एकता महाकुंभ की टीम को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। पूर्व मंत्री पाठक के साथ तुलसी पीठाधीश्वर के उत्तराधिकारी महंत रामचंद्र दास युवराज ने भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। यहां टेंट पंडाल आवासीय व्यवस्था पार्किंग आवागमन सहित अन्य स्थलों को भी देखा गया। इसके अलावा विकलांग विश्वविद्यालय जाकर पाठक ने प्रबंध समिति के लोगों से मुलाकात की और उन्हें तैयारियों में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। पाठक जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य से भी मिले।

यूपी के हिस्से में कार्यक्रम, विश्राम व अन्य व्यवस्था एमपी के जिम्मे
हिन्दू एकता महाकुंभ को यूपी में अगले साल होने वाले चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। यह आयोजन चित्रकूट में उस क्षेत्र में हो रहा है जो उत्तर प्रदेश की सीमा में है। एमपी के सीमा क्षेत्र में महाकुंभ मे आने वाले वीआईपी के रुकने और अन्य प्रबंध की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कार्यक्रम में श्री श्री रविशंकर, बाबा रामदेव, आशुतोष राणा, कुमार विश्वास, मालिनी गौड़ समेत अन्य नेताओं और संतों के पहुंचने का कार्यक्रम तय हो गया है।