Naxli Surrenders: नक्सली दंपति सहित 7 हार्डकोर नक्सलियों ने फिर किया आत्मसमर्पण, इन पर 32 लाख रुपए का इनाम था घोषित

475

Naxli Surrenders: नक्सली दंपति सहित 7 हार्डकोर नक्सलियों ने फिर किया आत्मसमर्पण, इन पर 32 लाख रुपए का इनाम था घोषित

विनोद काशिव की रिपोर्ट

सुकमा (छत्तीसगढ़) . छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली संगठन को लगातार झटका लग रहा है. सुकमा क्षेत्र में PLGA बटालियन नंबर एक में सक्रिय एक नक्सली दंपति सहित 7 हार्डकोर नक्सलियों ने फिर आत्मसमर्पण किया है.

 

इन आत्मसमर्पित नक्सलियों पर शासन ने कुल 32 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.नियद नेला नोर योजना से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें 2 पुरुष एवं 01 महिला नक्सली पर 08-08 लाख, 01 महिला एवं 03 पुरुष पर 02 लाख, कुल 32 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

 

नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल सुकमा टीम, थाना दोरापाल एवं सीआरपीएफ 131, 241 वाहिनी की अहम भूमिका रही.