इंदाैर। मेजबान इंदाैर की टीमाें के लिए 37वीं मध्य प्रदेश यूथ स्टेट बास्केटबाल चैंपियनशिप का पहला दिन मिश्रित सफलता वाला रहा। एनबीए इंदाैर टीम ने जहां जीत हासिल की, वहीं इंदाैर कारपाेरेशन काे हार का सामना करना पड़ा।
मध्य प्रदेश बास्केटबाल संगठन द्वारा बास्केटबाल काम्प्लेक्स में अायाेजित स्पर्धा में प्रदेश के विभिन्न संभाग के 500 से ज्यादा खिलाड़ी अाैर अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
शुक्रवार काे खेले गए मुकाबलाें में एनबीए इंदाैर ने विदिशा संभाग की टीम काे नजदीकी मुकाबले में 32–18 अंकाें से पराजित किया। वहीं इंदाैर कारपाेरेशन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। शहडाेल संभाग की टीम ने इंदाैर कारपाेरेशन काे 60–21 अंकाें से पराजित किया। अन्य मैचाें में भाेपाल की टीम ने ग्वालियर कारपाेरेशन काे 76–25 अंकाें से पराजित किया। मैच में पूरे समय भाेपाल के खिलाडि़याें का दबदबा रहा। एसटीसी जबलपुर ने भी एकतरफा अंदाज में सागर संभाग की टीम काे 50 के मुकाबले 7 अंकाें से हराया।
मध्य प्रदेश बास्केटबाल संगठन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल अाैर महासचिव अविनाश अानंद ने बताया कि स्पर्धा काऔपचारिक शुभारंभ शनिवार काे शाम 5.30 बजे हाेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी, एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष मुक्तेश सिंह अाैर मप्र बास्केटबाल संघ के उपाध्यक्ष सुमित सूरी हाेंगे। इस दाैरान कारपाेरेशन एरिया बास्केटबाल ट्रस्ट के चेयरमैन प्राे. एसके बंडी अाैर सचिव लक्ष्मीकांत पटेल भी विशेष रूप से माैजूद रहेंगे।