
NCB Artested Danish Chikna : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का गुर्गा दानिश चिकना चढ़ा NCB के हत्थे!
रमेश सोनी की खास खबर!
Goa : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दाऊद इब्राहिम के करीबी गुर्गे दानिश चिकना को गोवा से गिरफ्तार किया हैं। दानिश डी कंपनी के ड्रग्स कारोबार को भारत में ऑपरेट करता था। NCB की इस बड़ी कार्रवाई को अंडरवर्ल्ड के धंधे पर सीधा वार माना जा रहा है। दानिश चिकना ड्रग्स की दुनिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था। उसकी पत्नी हिना भरत शाह भी इस नेटवर्क की शैडो ऑपरेटर थी। इस तस्वीर में जो सख्श दिखाई दे रहा है यह व्यक्ति कोई आम आदमी नहीं हैं बल्कि यह मुंबई के डोंगरी का कुख्यात वैज्ञानिक दानिश मर्चेंट उर्फ दानिश चिकना हैं। दानिश चिकना का बाप यूसुफ मर्चेंट उर्फ यूसुफ चिकना था जो 1980 और 1990 के दशक में एक नामी गैंगस्टर था।

दानिश मर्चेंट हो या इसका बाप यूसुफ मर्चेंट, दोनों ही दाऊद के खास और पुराने सहयोगी थे जो दाऊद के लिए डोंगरी में एक गुप्त ड्रग लैब भी चलाते थे और मुंबई के पार्टी सर्किट के लिए सिंथेटिक ड्रग्स की आपूर्ति भी करते थे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बुधवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के प्रमुख सहयोगी दानिश मर्चेंट उर्फ दानिश चिकना को गोवा से गिरफ्तार किया हैं। दानिश के पास से 1.341 किलो मेफेड्रोन (MD) बरामद की गई हैं।
बता दें कि 18 सितंबर को पुणे में NCB ने एक तस्कर को दबोचा था जिसके पास से 502 ग्राम मेफेड्रोन मिला था। तब जांच में दानिश का कनेक्शन सामने आया था। इसके साथ एक बात और बता दें कि पूरे मुंबई में दानिश चिकने की ही ड्रग्स की सप्लाई होती थी। मुंबई में सक्रिय ड्रग पैडलर्स जिसमें आरिफ भुजवाला और चिंकू पठान मुख्य है, सभी दाऊद के इशारे पर पूरे मुंबई में ड्रग्स सप्लाई करते थे।
अप्रैल 2021 में NCB ने जब एक बार दानिश चिकना को गिरफ्तार किया था तब उसके पास से हशीश और मेथामफेटामाइन उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले रसायन बरामद हुए थे। कुल मिलाकर NCB के हत्थे दाऊद के ड्रग्स के साम्राज्य का वजीर दानिश चिकना के रूप में हाथ लगा हैं!





