Neeru Yadav: हॉकी वाली सरपंच के नाम से विख्यात नीरू यादव ने वैश्विक पटल पर राजस्थान को गौरवान्वित किया

663
Neeru Yadav

Neeru Yadav: हॉकी वाली सरपंच के नाम से विख्यात नीरू यादव ने वैश्विक पटल पर राजस्थान को गौरवान्वित किया

नीति गोपेन्द्र भट्ट की रिपोर्ट 

संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन (CDP Meet-2024) में सहभागी बन तथा अपने विशिष्ट नवाचार साझा कर राजस्थान की झुन्झुनूँ ज़िले के सूरजगढ़ विधानसभा के गांव लाम्बी अहीर की सरपंच व राजस्थान की बिटिया नीरू यादव (हॉकी वाली सरपंच) ने वैश्विक पटल पर संपूर्ण प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने नीरू यादव को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा है कि यह अविस्मरणीय उपलब्धि नारी सशक्तिकरण की दिशा में उनके द्वारा किए अद्वितीय प्रयासों को रेखांकित करती है तथा

इस सम्मेलन में आपकी सहभागिता व उत्कृष्ट विचार, प्रदेश की समस्त नारीशक्ति के लिए प्रेरणा की अप्रतिम मिसाल है।