Negligence of Cyber Cell : ऑस्ट्रेलियाई से एक करोड़ की ठगी, साइबर सेल अफसर हाईकोर्ट में तलब!

साइबर सेल ने जांच नहीं की

341

Negligence of Cyber Cell : ऑस्ट्रेलियाई से एक करोड़ की ठगी, साइबर सेल अफसर हाईकोर्ट में तलब!

Indore : यहां के एक साइबर ठग ने ऑस्ट्रेलिया के एक व्यक्ति ऑल शेपर्ड से एक करोड़ रूपए ठग लिए। मामले कि शिकायत साइबर पुलिस को की गई, लेकिन राज्य साइबर सेल ने भी ठीक से जांच नहीं की। इसके बाद ऑल शेपर्ड ने वकील गगन बजाज के जरिए हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। इसके बाद मामले के जांच अधिकारी को 6 फरवरी 2024 को हाईकोर्ट ने मौजूद होने के निर्देश दिए।

मामले के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के एक नागरिक से एक करोड़ की ठगी हो गई। वह मानसिक रूप से दिव्यांग है। हाईकोर्ट वकील गगन बजाज के मुताबिक आस्ट्रेलिया के मानसिक दिव्यांग ऑल शेपर्ड के साथ एप प्रोग्राम धोखाधड़ी के मामले में मयंक सलूजा के खिलाफ जून 2023 में केस दर्ज किया था।

इंदौर हाईकोर्ट ने राज्य साइबर सेल के अफसरों को तलब किया है। पीड़ित के वकील का आरोप है कि जून 2023 में केस दर्ज होने के बाद से साइबर सेल ने जांच ठीक से नहीं की। पहले जिला कोर्ट में पीड़ित के वकील ने परिवाद लगाया। लेकिन, नोटिस जारी होने के बाद भी अफसर कोर्ट नहीं पहुंचे। इसके चलते पीड़ित के वकील को हाईकोर्ट जाना पड़ा।

नोटिस का जवाब नहीं दिया 

ऑल शेपर्ड ने पहले इस मामले में जिला न्यायालय में भी परिवाद लगाया। जिसमें अनुसंधान अफसर टालमटोल करते रहे। काफी समय तक स्पष्ट जवाब नहीं मिलने के बाद हाईकोर्ट में अपील की गई। जिस पर आगे की कार्रवाई को लेकर साइबर सेल के अधिकारी को उपस्थित होने के आदेश दिए गए।

जून 2023 में किया केस दर्ज

पेशे से अकाउंटेंट ऑल शेपर्ड ने एक वेबसाइट के माध्यम से एप बनाने के लिए प्रोग्राम डेवलपर को सर्च किया। जिसमें मयंक सलूजा से उनकी पहचान हुई। मयंक ने प्रोग्राम डेवलपमेंट, ISO एंड्रॉयड मोबाइल एप, एपल शेयरिंग एप, एनजीओ पेन कार्ड, आईटीआर सबमिशन और एडवोकेट के नाम से अलग-अलग फीस के रूप में करीब एक करोड़ रुपए ले लिए। इतना ही नही मयंक ने एपल के सीईओ टीम कुक के नाम से फर्जी एग्रीमेंट बनवाकर ऑल शेपर्ड को सोशल मीडिया पर भेज दिया। लेकिन, तीन साल से ज्यादा समय बीतने और करीब एक करोड़ रुपए देने के बाद भी जब एप डेवलप नहीं हुआ तो उन्होंने मयंक से बात की। जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उन्हें कोर्ट की शरण लेना पड़ी।

“खूब बच्चे पैदा करो, मोदी घर बनवा देंगे” मंत्री ने कहा,मुख्यमंत्री जी भी मौजूद थे !