कर्तव्य के प्रति लापरवाही:Bhind थाना फुप की प्रभारी उप निरीक्षक अनीता गुर्जर Suspend

1126

Bhind थाना फूप  की प्रभारी उप निरीक्षक अनीता गुर्जर Suspend

भोपाल: मध्यप्रदेश के भिंड में पुलिस अधीक्षक ने थाना फुप की प्रभारी उप निरीक्षक अनीता गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था सराया के गोदाम से खाद लूटने की घटना के संबंध में थाना प्रभारी द्वारा लापरवाही, उदासीनता और निर्देशों की अवहेलना की गई है।

थाना प्रभारी के खिलाफ प्राथमिक जांच के आदेश भी किए गए है। अनीता गुर्जर थाना प्रभारी को भिंड पुलिस लाइन में अटैच किया गया है।

Also Read:

 पुलिसकर्मी सस्पेंड, उप निरीक्षक लाइन अटैच

निलंबन आदेश की प्रति हम यहां दे रहे हैं:

Suspend