Neighbor Committed Murder : तेज गाना बजाने पर आपत्ति ली, तो पड़ौसी ने मार डाला, चंदेरी के गोराकला गांव की घटना!

जानिए, ऐसा क्या हुआ कि इतनी जघन्य घटना हुई!

481
Brother Murders Brother

Neighbor Committed Murder : तेज गाना बजाने पर आपत्ति ली, तो पड़ौसी ने मार डाला, चंदेरी के गोराकला गांव की घटना!

Ashoknagar : अशोक नगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र के गोराकला गांव में तेज गाना बजाने और मना करने पर कम न करने पर हुए विवाद में पड़ौसी की हत्या कर दी गई। शुक्रवार रात की इस वारदात के बाद पुलिस ने दो आरोपियों रतिराम अहिरवार और मुकेश अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया।

वारदात के बारे में पुलिस ने बताया कि पड़ोसी तेज आवाज में गाना बजा रहे थे। कलुआ अहिरवार की पोती ने तेज आवाज में गाने पर आपत्ति जताई। इसके बावजूद दोनों आरोपियों ने आवाज कम नहीं की। गाने की आवाज कम नहीं होने पर 12वीं क्लास की छात्रा ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर म्यूजिक सिस्टम जब्त कर लिया।

चंदेरी थाना प्रभारी मनीष जादौन ने बताया कि म्यूजिक सिस्टम जब्त होने से पड़ोसी नाराज हो गए। उन्होंने शिकायत करने वाली लड़की के माता-पिता से झगड़ा किया। इस पर दंपति जान बचाने के लिए मौके से भाग निकले।

हमलावरों ने कथित रूप से कलुआ अहिरवार को निशाना बनाया। दोनों ने लाठी और फावड़े से कलुआ अहिरवार पर हमला कर दिया। हमले में कलुआ अहिरवार की मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में तनाव है। किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने गांव में पुलिस तैनात कर दी गई!