बाबा महाकाल के आंगन से प्रारंभ हुई नई ऑटो रिक्शा प्रीपेड बूथ सेवा

यात्रियों के साथ शहर को भी मिलेगी सुरक्षित व सुदृढ लोक परिवहन व्यवस्था

679

बाबा महाकाल के आंगन से प्रारंभ हुई नई ऑटो रिक्शा प्रीपेड बूथ सेवा

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा कलेक्टर अशीष सिंह व प्रशासक संदीप सोनी के निर्देश अनुसार ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम के समन्वय से सोमवार को उज्जैन शहर के समान्य नागरिक एवं शहर में आने वाले पर्यटकों को एक सुरक्षित व सुदृढ परिवहन व्यवस्था के रुप में ऑटो रिक्शा प्रीपेड बूथ की सौगात प्राप्त हुई । सोमवार 16 जनवरी को प्रथम ऑटो रिक्शा प्रीपेड बूथ का शुभारंभ बाबा महाकालेश्वर के दरबार व हरसिद्धि मंदिर के बीच चौराहे से किया गया ।

यह रहेगी ऑटो प्रीपेड बूथ की व्यवस्था

उज्जैन में आए दर्शनार्थियों, पर्यटकों, यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकगणों को प्री-पैड बूथ पर पंहुचने के बाद बुथ ऑपरेटर को अपनी सामान्य जानकारी दर्ज कराकर गंतव्य का स्थान बताना होगा । बूथ ऑपरेटर तुरन्त वह जानकारी पंजीकृत करेगा, पंजीकरण होते ही एक टेक्सट मेसेज जनरेट होगा जो स्वयं यात्री के साथ-साथ ऑटो चालक को भी मिलेगा । जिसमे ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक का मोबाईल नम्बर, गंतव्य स्थान, समय व शासकीय दर से किराये की सूचना होगी । इस व्यवस्था से यात्री तुरंत निर्धारित ऑटो रिक्शा से अपने गंतव्य की ओर सुरक्षित व छोटे मार्ग व निर्धारित किराए एवं कम समय मे पंहुच सकेंगें ।

WhatsApp Image 2023 01 17 at 12.12.04 AM 1

ऑटो रिक्शा प्रीपेड बूथ से श्रद्धालु व नागरिकों को बहुत लाभ होगा, अमूमन कई बार श्रद्धालुओ को ऑटो रिक्शा आदि के लिए भटकना पड़ता था, वही ज्यादा किराया राशि मांगने की शिकायते भी आधिकारियों को मिलती थी । इस व्यवस्था से यात्रियों को निर्धारित किराए में सुरक्षित यात्रा करने की व्यवस्था मिलेगी ही वही ऑटो चालकों को एक प्लेटफार्म भी मिलेगा, इसके साथ साथ शहर के लिए सुरक्षित व सुदृढ परिवहन व्यवस्था भी स्थापित होगी । आने वाले समय में इन बूथों की संख्या जरूरत के हिसाब से और भी बढ़ाई जाएगी ।

इस नवीन व्यवस्था के शुभारंभ अवसर पर प्री पैड बूथ की सेवा लेने वाले प्रथम पर्यटक, प्रथम पंजीयन कर्ता व प्रथम ऑटो चालक को बाबा महाकाल का प्रसाद किया गया एवम् दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान करते हुए शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर सहायक प्रशासक लोकेश चौहान, सहा. प्रशा. अधिकारी आर के तिवारी, यातायात पुलिस के अधिकारी सहित आम श्रद्धालू एवं पत्रकारगण आदि उपस्थित रहे ।