New Benchmark: ताकि आप बेवजह दवाएं न खाएं…बीपी, शुगर, और थायराइड के लिए तय होगा नया बेंचमार्क

688

New Benchmark: ताकि आप बेवजह दवाएं न खाएं…बीपी, शुगर, और थायराइड के लिए तय होगा नया बेंचमार्क

 

भोपाल। आइसीएमआर के रेफरेंस इंटरवल प्रोजेक्ट के तहत एम्स, भोपाल समेत देश के 14 केंद्र भारतीयों के लिए डायबिटीज, बीपी और थायराइड जैसी कई बीमारियों के लिए नया बेंचमार्क तय कर रहे हैं, ताकि लोग बेवजह दवा खाने और इलाज कराने से बच सकें। अभी अमरीका व यूके जैसे देशों के बेंचमार्क के आधार पर इन बीमारियों का इलाज किया जाता है। जो इन देशों के क्लाइमेट के आधार पर तय किए गए हैं।

 *क्यों पड़ी जरूरत*

अभी बीपी या शुगर रोगी के लिए तय बेंचमार्क यूएसए और यूरोपीयन रेफरेंस रेंज (रोगों के पैमाने) के हिसाब से तय है। यानी बीपी के तय बेंचमार्क 120-80 से कम या ज्यादा है तो उसे बीपी रोगी मान लिया जाता है। जबकि, विशेषज्ञों के अनुसार भारतीय मूल के निवासियों के खान पान अलग हैं। वातावरण और शारीरिक बनावट भी अलग है। ऐसे में जो बीपी मानक अमेरिकी व्यक्ति के लिए तय है वो हिंदुस्तानी के लिए भी हो यह उपयुक्त नहीं।

*जापान मॉडल पर काम* 

रेफरेंस इंटरवेल प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले थायराइड, कोलेस्ट्रॉल और मधुमेह की नई रेंज तय की जाएंगी। इसके लिए भारत में जापान का मॉडल अपनाया जा रहा है। जिसके तहत मिड एज ग्रुप (20 से 50 साल) के लोगों की 12 पैरामीटर पर जांच होगी। इससे निकलने वाले रिजल्ट को नई रेंज माना जाएगा। इसके लिए 5 साल का समय तय किया है। यही स्टडी बच्चों व बुजुर्गों पर भी होगी। इसमें नॉन वेज और वेज खाने वाले दो ग्रुप बनाए जाएंगें।