New Boundary Wall of Lalbagh Palace : लालबाग पैलेस की नई बॉउंड्री वॉल बनेगी, 35 करोड़ का खर्च आएगा!

पुरातत्व विभाग और एमपी टूरिज्म ने प्रस्ताव बनाया, इसमें लोहे का इस्तेमाल कम होगा!  

682

New Boundary Wall of Lalbagh Palace : लालबाग पैलेस की नई बॉउंड्री वॉल बनेगी, 35 करोड़ का खर्च आएगा!

Indore : ऐतिहासिक लालबाग पैलेस की सुरक्षा दीवार 10 फीट ऊंची किलेनुमा आकार की बनाई जाएगी। इसके लिए जल्द टेंडर जारी होने जा रहे हैं। पुरातत्व विभाग और एमपी टूरिज्म विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव बनाया था। पुरातत्व विभाग ने अब एमपी टूरिज्म विभाग को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विख्यात लालबाग पैलेस की सुरक्षा दीवार पूरी तरह से टूट चुकी है। महल को खतरा होने के कारण स्थानीय पुरातत्व विभाग अधिकारियों ने भोपाल स्थित मुख्यालय को अवगत कराया। करीब 35 करोड रुपए की लागत से बनने वाली इस बाउंड्री वॉल में लोहे का इस्तेमाल बहुत कम।

IMG 20240210 WA0016

इसके साथ ही मल्हार राव होलकर गार्डन को भी डेवलप किया जाएगा। लालबाग पैलेस में अभी न केवल आसपास के असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, बल्कि कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से पैलेस पर भी खतरा बना हुआ है। पुरातत्व विभाग ने पहले प्रस्ताव बनाकर तैयारी की थी। इस बीच एमपी टूरिज्म बोर्ड ने भी सर्वे के आधार पर प्रस्ताव बनाकर पुरातत्व विभाग को दिया, जिसे अब फाइनल कर दिया गया है। अगले महीने टेंडर होकर मार्च महीने से सबसे पहले सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी। सुरक्षा दीवार कुछ इस तरह से बनेगी, जिसे लांघकर कोई अंदर नहीं आ सकेगा और न ऊपर से पार कर सकेगा।

यही कारण है कि 10 फीट ऊंची दीवार बनाने की योजना पुरातत्व विभाग ने बनाई है। पुरातत्व विभाग अधिकारियों ने बताया कि लालबाग पैलेस की सुरक्षा दीवार पहले भी दो बार बनाई गई है। सुरक्षा दीवार में लोहे का अधिक प्रयोग किया गया था, जिसे आसपास के नशेड़ी लोगों ने तोड़कर बेच दिया। अब सुरक्षा दीवार के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है इसलिए 10 फीट से अधिक ऊंची दीवार बनाने की योजना बनाई है।