New Characters James & Baloo : सिलोम जेम्स और बल्लू 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर, हत्या के सबूत छुपाने का आरोप!

दोनों आरोपी शिलांग पुलिस को सौंपे गए, सोमवार को दोनों को पुलिस शिलांग ले जाएगी!

502

New Characters James & Baloo : सिलोम जेम्स और बल्लू 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर, हत्या के सबूत छुपाने का आरोप!

 

Indore : राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में सोनम को फ्लैट दिलाने वाले गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स और और बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड बलवीर उर्फ़ बल्लू को जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया। अब शिलांग पुलिस सोमवार सुबह दोनों को लेकर रवाना होगी। दोनों आरोपियों पर हत्या से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य छुपाने और अपराध में सहायता करने के गंभीर आरोप हैं।

पुलिस के अनुसार,दोनों ने हत्या के बाद सबूत मिटाने में सहयोग किया और मामले को भटकाने की कोशिश की थी। इस आधार पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जानकारी के मुताबिक, शिलांग पुलिस को इस केस में कई जरूरी सुराग और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य की तलाश है, जो आरोपियों के पास होने की संभावना है। ट्रांजिट रिमांड के दौरान पुलिस उनसे पूछताछ कर इस हत्याकांड की गुत्थियों को सुलझाने की कोशिश करेगी

IMG 20250622 WA0214

राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर पहले से ही कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। लेकिन, यह मामला अब भी जांच के अधीन है। सिलोम जेम्स और बल्लू की गिरफ्तारी से केस में नई कड़ियां जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस इस मामले में और भी आरोपियों की तलाश में है। सिलोम जेम्स पर राजा के फ्लैट से एक काला बैग गायब करने का आरोप है, जिसमें कथित तौर पर एक पिस्तौल और कुछ सबूत थे।

सिक्योरिटी गार्ड बल्लू ने कथित तौर पर सिलोम जेम्स को फ्लैट की चाबी दी थी, जिससे उसे बैग निकालने में मदद मिली। यह भी बताया जा रहा कि शिलांग पुलिस इस पूरे मामले में आरोपियों से घटना का रिक्रिएशन भी करवा सकती है., इससे राजा की पत्नी सोनम की भूमिका के बारे में भी पता चल सकता है।

 

बैग के जले अवशेषों को जब्त किया

रविवार दोपहर को शिलांग एसआईटी की टीम ने आरोपी सिलोम जेम्स को लेकर इंदौर के एमआर-3 स्थित हरे कृष्णा विहार पहुंची। यह वही जगह है, जहां से राजा की पत्नी सोनम कुछ समय तक रुकी थी और यहीं से एक काला बैग गायब हुआ था। पुलिस के अनुसार, शिलांग पुलिस को उसी ब्लैक बैग की तलाश है, जिसमें राजा रघुवंशी का मोबाइल फोन और बड़ी मात्रा में नकदी रखी गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सोनम के फ्लैट से इस बैग को सिलोम जेम्स ने हटाया था। पुलिस को आशंका है कि बैग में मौजूद सामग्री केस से जुड़ी महत्वपूर्ण कड़ी हो सकती है।

पुलिस को जानकारी मिली कि जेम्स ने बैग को जला दिया है। पूछताछ में उसने जो स्थान बताया जहां बैग को जलाया गया। रविवार दोपहर एफएसएल की टीम उस जगह पहुंची जहां जेम्स ने बैग को जलाया गया था। एफएसएल की टीम ने जले हुए बैग के अवशेषों को जांच के लिए जब्त किया है। माना जा रहा है कि साक्ष्यों को मिटाने की मंशा से बैग को जलाया गया था। इन अवशेषों की रिपोर्ट से केस में कई अहम खुलासे हो सकते हैं।