New Chief Justice of High Court Appointed in 3 States: 3 राज्यों में हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस नियुक्त

1061

New Chief Justice of High Court Appointed in 3 States:3 राज्यों में हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस नियुक्त

नई दिल्ली: राष्ट्रपति ने देश के 3 राज्यों में हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस नियुक्त किए हैं।

IMG 20230325 WA0003

केन्द्रीय विधि मंत्री किरण रिज्जू ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इसके अनुसार जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर इलाहाबाद हाईकोर्ट, जस्टिस रमेश सिंहा छतरपुर हाई कोर्ट और जस्टिस के विनोद चंद्रन पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए हैं।

वर्तमान में जस्टिस दिवाकर और रमेश सिन्हा इलाहाबाद हाई कोर्ट और जस्टिस चंद्रन केरला हाई कोर्ट में जज हैं।