PM मोदी की उपस्थिति में शपथ लेंगे नए CM मोहन यादव, 2 डिप्टी सीएम और मंत्रिमंडलीय सहयोगी भी लेंगे शपथ

कल भोपाल के लाल परेड मैदान पर होगा ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह,प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने लिया कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा

1352

PM मोदी की उपस्थिति में शपथ लेंगे नए CM मोहन यादव, 2 डिप्टी सीएम और मंत्रिमंडलीय सहयोगी भी लेंगे शपथ

भोपाल: एमपी के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी बुधवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा की उपस्थिति में आयोजित होने वाला शपथ ग्रहण समारोह भव्य एवं ऐतिहासिक होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही। इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन महामंत्री श्री हितानंद एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

IMG 20231212 WA0090

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व, केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक बहुमत मिला है। नई सरकार के निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को आयोजित होने वाले समारोह में शपथ लेंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के साथ अन्य पार्टी पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री एवं अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। उनके अलावा इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में पधारने वाले सभी नेताओं, अतिथियों और पार्टी कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत स्वागत करता हूं।