New CMD Of NLCIL: NTPC के ED बने NLCIL के नए CMD

718

New CMD Of NLCIL: NTPC के ED बने NLCIL के नए CMD

नई दिल्ली: कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने कोयला विभाग के उस प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है जिसमें प्रसन्न कुमार मोतूपल्ली Executive Director NTPC को NLC इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर बनाने का प्रस्ताव किया गया था।
उन्हें यह नियुक्ति उनकी सेवानिवृत्ति अवधि 30 जून 2026 या उसके पहले अन्य आदेश तक की गई है।