New Collectors in MP: रतलाम और खरगोन में नए कलेक्टर पदस्थ

1544
CG News
Shortage of IAS Officers

New Collectors in MP: रतलाम और खरगोन में नए कलेक्टर पदस्थ

भोपाल: राज्य शासन ने आज रतलाम और खरगोन में नए कलेक्टर पदस्थ कर दिए हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2010 बैच के अधिकारी अपर आयुक्त उच्च शिक्षा कर्मवीर शर्मा को कलेक्टर खरगोन बनाया गया है।

इसी बैच आयुक्त सह संचालक संस्थागत वित्त एवं अपर सचिव वित्त विभाग भास्कर लक्षकार को कलेक्टर रतलाम पदस्थ किया गया है।

WhatsApp Image 2023 10 13 at 21.22.39

इन दोनों जिलों के कलेक्टरों को हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हटा दिया गया था।