New Daughter in Law in Deol Family : सनी देओल के बेटे करण की शादी में जमकर धूम!

फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां पहुंची, पर हेमा मालिनी और दोनों बेटियां नहीं आई!

1668

New Daughter in Law in Deol Family : सनी देओल के बेटे करण की शादी में जमकर धूम!

Mumbai : धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बड़े बेटे करण रविवार को शादी के बंधन में बंध गए। करण ने दृशा आचार्य से शादी की। देओल परिवार ने बहू दृशा का जमकर स्वागत किया। रविवार शादी के बाद रात को वेडिंग रिसेप्शन रखा गया। इसमें परिवार के अलावा फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुईं।

चाचा बॉबी देओल की खुशी का ठिकाना नहीं था, वे खूब झूमते दिखाई दिए। बॉबी देओल और पत्नी तान्या देओल न्यू कपल के साथ खुशी से चहकते नजर आए। तस्वीरों में वे भतीजे को प्यार से किस करते नजर आए। सनी देओल ने भी भाई बॉबी और पापा धर्मेंद्र के साथ-साथ बेटे के साथ तस्वीरें शेयर कीं। 18 जून को फादर्स डे था और उसी दिन शादी भी, ऐसे में एक्टर ने इस खास दिन पर पोस्ट शेयर किया था। साथ में लिखा था ‘मेरी दुनिया … हैप्पी फादर्स डे।’

IMG 20230619 WA0031

सनी देओल की बहू दृशा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के फील्ड में एक्सपर्ट हैं। फिलहाल वे दुबई की एक ट्रैवल कंपनी में नेशनल प्रोग्राम मैनेजर के रूप में काम कर रही हैं। करण और वह बचपन के दोस्त हैं।

धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियों-ईशा और आहना देओल परिवार की इस शादी से दूर रहीं। हेमा मालिनी पति की पहली फैमिली से सम्मानजनक दूरी रखती हैं और उनके बीच दखल नहीं देतीं। इसलिए वह इस शादी में शामिल नहीं हुई। बताते हैं कि सनी देओल ने दोनों बहनों यानी ईशा और आहना को शादी का इनवाइट भेजा था, पर कुछ वजहों से वो शामिल नहीं हुई।