

New Director CBI: MP के वरिष्ठ IPS अफसर का नाम चर्चा में, उच्चस्तरीय बैठक में नहीं बन पाई आम सहमति, प्रवीण सूद को मिल सकता है एक्सटेंशन!
New Director CBI: देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी और महत्वपूर्ण संस्था CBI के नए निदेशक को लेकर कल प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में आम सहमति नहीं बन पाई है। सूत्रों से मिली जानकारी कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने विचार के लिए पात्र IPS अधिकारियों की एक लंबी सूची प्रस्तुत की थी जिसमें मध्य प्रदेश के भी दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नाम थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ IPS अफसर का नाम भी चर्चा में आया लेकिन पता चला है कि सहमति नहीं बन पाई। ऐसी स्थिति में अब यह माना जा रहा है कि वर्तमान CBI निदेशक प्रवीण सूद को 1 साल का और सेवा विस्तार मिल सकता है। प्रवीण 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के IPS अफसर हैं। उनका वर्तमान कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है।
दिल्ली से मीडियावाला को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान CBI निदेशक प्रवीण सूद को एक साल का सेवा विस्तार मिलने की संभावना है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय चयन समिति उनके उत्तराधिकारी पर आम सहमति बनाने में विफल रही। सेवा विस्तार के बारे में आधिकारिक अधिसूचना जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली समिति, जिसमें भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हैं, ने 5 मई, 2025 की शाम को प्रधानमंत्री कार्यालय में बैठक की। रिपोर्टों में कहा गया है कि बैठक अनिर्णायक रही, क्योंकि पैनल के सदस्य शीर्ष पद के लिए उम्मीदवार पर सहमत नहीं हो सके। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने विचार के लिए पात्र IPS अधिकारियों की एक लंबी सूची प्रस्तुत की थी।
मौजूदा प्रावधानों के अनुसार, CBI निदेशक को एक वर्ष तक का विस्तार दिया जा सकता है। सूद का दो साल का कार्यकाल 25 मई को पूरा होने वाला है। 2023 में CBI निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, उन्होंने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्य किया और सुबोध कुमार जायसवाल का स्थान लिया।