New Director In PMO: प्रधानमंत्री कार्यालय में 2008 बैच की IAS अधिकारी बनी डायरेक्टर

989

New Director In PMO: प्रधानमंत्री कार्यालय में 2008 बैच की IAS अधिकारी बनी डायरेक्टर

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2008 बैच की वेस्ट बंगाल कैडर की अधिकारी ललितालक्ष्मी को प्रधानमंत्री कार्यालय में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वे कोलकाता में NIFT की कैंपस डायरेक्टर ललिता लक्ष्मी को अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रधानमंत्री कार्यालय में महत्वपूर्ण जवाबदारी दी गई।