New Experience for NRI : पुलिस को ऐसे काम करते कभी नहीं देखा होगा!

प्रवासियों ने थाने में चलता 'संजीवनी बाल मित्र केंद्र' देखा और सराहा!

586

New Experience for NRI : पुलिस को ऐसे काम करते कभी नहीं देखा होगा!

Indore : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मॉरीशस से पधारे सदस्यों ने छत्रीपुरा थाने में स्थित संजीवनी बालमित्र केंद्र का भ्रमण किया। उन्होंने इंदौर पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न प्रकार के कई कार्य किए जा रहे हैं।

इसके तहत समाज के कमजोर वर्गों एवं उपेक्षित व अपराधिक पृष्ठभूमि वाले परिवारों के बच्चों को थाना छत्रीपुरा स्थित ‘संजीवनी बाल मित्र केंद्र’ में उनके बचपन को संवार कर उन्हें अच्छा नागरिक बनाने की दिशा में निरंतर रूप से कार्य किया जा रहा है।

पुलिस की इस सराहनीय पहल की जानकारी मारीशस से प्रवासी भारतीय सम्मेलन इंदौर में आई अतिथि रूपा देवी रामफल, मालिनी देवी, रेशमा देवी को मिली तो उन्होंने बाल मित्र केंद्र देखने की इच्छा जाहिर की। वे संजीवनी बालमित्र केंद्र छत्रीपुरा पहुंची और उन्होनें बाल मित्र केंद्र के कार्यों का जायजा लिया। शाम को केंद्र पर अध्ययनरत बच्चों से अतिथि गणों ने चर्चा की और बच्चों के ड्रीम्स के बारे में उनसे पूछा।

WhatsApp Image 2023 01 11 at 8.26.25 AM

बच्चों द्वारा दिए गए जवाब से अतिथि काफी प्रसन्न हुई एवं पुलिस अपने मूल कार्य के अतिरिक्त समाज सेवा और सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, ये देखकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की। अतिथियों ने बताया कि उनके पूर्वज तीन पीढ़ी पूर्व मारीशस जाकर बस गए थे। अब वे मारीशस की ही निवासी है, लेकिन उन्हें भारत की बहुत याद आती है।

तीनों अतिथि मॉरीशस में शैक्षणिक कार्य से ही जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने देश अपनी माटी भारत से बहुत प्रेम है वह सदैव ही भारत को याद करते हैं भारतीयों से प्रेम करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी देश की पुलिस बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने, की दिशा में कार्य कर रही है हम इस बात से आश्चर्यचकित है हमने ऐसा कहीं नहीं देखा। किसी देश की पुलिस को इस प्रकार शैक्षणिक कार्य करते हुए उन्होंने पहली बार देखा है।

उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा कि नीचे पुलिस स्टेशन का कार्य हो रहा है और ऊपर बच्चों की कक्षा चल रही है। उन्होंने इंदौर पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए पूरी टीम को धन्यवाद दिया। अतिथियों को केंद्र के बारे में जानकारी थाना प्रभारी पवन सिंघल, केंद्र संचालक प्रधान आरक्षक संजय राठौर ने दी।