

New FIR Against Mohsin : मोहसिन के खिलाफ 8वीं एफआईआर दर्ज, राष्ट्रीय शूटर युवती ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप!
Indore : ड्रीम ओलिंपिक शूटिंग एकेडमी के संचालक और दुष्कर्म, लव जिहाद और धमकी देने के आरोपी मोहसिन खान के खिलाफ एक और गंभीर आरोप लगा हैं। महू थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर की एक शूटर युवती ने शुक्रवार रात शिकायत दर्ज कराई। इसमें मोहसिन पर छेड़छाड़, अश्लील हरकतें, धमकी और अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए गए।
पीड़ित युवती ने बताया कि वह।मोहसिन की अन्नपूर्णा रोड स्थित शूटिंग एकेडमी में रायफल शूटिंग सीखने जाती थी। वहां मोहसिन ने उसके साथ पहले अश्लील व्यवहार किया और फिर जान से मारने की धमकी दी। युवती के अनुसार, उसने मोहसिन को एक बार यह कहते सुना कि वह दो नंबर का धंधा करता है और पैसे कमाने के गलत तरीके जानता है।
जब युवती ने अकादमी में जाना बंद किया, तो मोहसिन ने उसे अपने घर बुलाकर हाथ पकड़ने और गलत हरकतें करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।
डरी-सहमी पीड़िता ने पहले चुप्पी साधे रखी, लेकिन बाद में जब उसे मोहसिन के खिलाफ पहले से लव जिहाद, दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और छेड़छाड़ जैसे सात अन्य मामलों की जानकारी मिली, तो उसने आगे आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोहसिन के खिलाफ 8वीं एफआईआर दर्ज कर ली और मामले की जांच जारी है। मोहसिन खान पर पहले भी कई युवतियों के साथ अपराध करने के आरोप हैं, जिससे उसकी गतिविधियों पर सवाल खड़े हो गए हैं।