मंत्रालय में बनी नई Hightech IT Cell 

495
Finance Department Issued Orders

मंत्रालय में बनी नई Hightech IT Cell 

 

भोपाल: सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय में नई हाईटेक आईटी सेल गठित की है। यह सेल उच्च स्तरीय तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी।

सामान्य प्रशासन विभाग के समस्त कक्षों के लिए बनाई गई आईटी सेल में मनीष हाडा और अब्दुल आसिफ को सलाहकार बनाया गया है। इसके अलावा सहायक प्रोग्रामर महेश जोशी रहेंगे और सहायक ग्रेड तीन हितेन्द्र उदय भी इस सेल में शामिल किए गए है। यह सेल सामान्य प्रशासन विभाग अंतर्गत उच्च स्तरीय तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी और पूर्णकालिक संस्थागत व्यवस्था के संचालन के लिए तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी और विभाग की शखाओं में किसी तरह की दिक्कत या समस्या आने पर उनका निराकरण करेगी। इस हाईटेक आईटी सेल का नियंत्रण सामान्य प्रशासन विभाग कक्ष नौ के अधीन रहेगा। यह सेल मंत्रालय में इंटरनेट नेटवर्क, लेन, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के संचालन में आने वाली तकनीकी बाधाओं को भी दूर करने का काम करेगी। इससे मंत्रालय में सामान्य प्रशासन विभाग में आने वाली फाइलों का मूवमेंट तेज होगा। समय पर काम होंगे और योजनाओं का संचालन और तेज होगा।