New Hospital Soon : मनावर क्षेत्र की 64 ग्राम पंचायतों में मिलेगी अत्याधुनिक अस्पताल की सुविधा!

172

New Hospital Soon : मनावर क्षेत्र की 64 ग्राम पंचायतों में मिलेगी अत्याधुनिक अस्पताल की सुविधा!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : नगर के सेमलदा रोड़ पर निर्माणाधीन दो मंजिला अस्पताल का कार्य प्रगति पर है। यह निर्माण आगामी माह में पूर्ण होने की संभावना है। विधायक डॉ हीरालाल अलावा के सतत प्रयासों से अब यह अस्पताल पूर्णता की ओर है। विधायक स्वयं एक डॉक्टर होने से उनकी पहली प्राथमिकता अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को ईलाज की समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने की है।

उनका मानना है कि ग्रामीण इलाकों में नल जल के द्वारा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति कराना और बीमार मरीजों को जिन्हें अब तक धार और बड़वानी रेफर कर दिया जाता था ऐसे मरीजों को मनावर मे ही उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके, इसके लिए पहल जरूरी है। विधायक डॉ अलावा की पहल पर नगर को अब इस अत्याधुनिक अस्पताल की सौगात मिलने वाली है। जिससे क्षेत्र की 64 ग्राम पंचायतों के निवासी इसका लाभ ले सके।

लगभग साढे़ 9.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले इस अस्पताल मे मरीजों को सभी जांच और औषधी निशुल्क मिलेगी। दो मंजिले और पचास बिस्तर वाले इस सिविल अस्पताल मे डॉक्टरों के आवास भी बनाए जाएंगे। जिससे मरीजों को डॉक्टर की राह नहीं देखना पड़ेगी।

WhatsApp Image 2024 11 28 at 16.29.24 1