New ITI: MP में 12 जिलों के 22 विकासखंडों में खुलेंगे नए ITI

1002

New ITI: MP में 12 जिलों के 22 विकासखंडों में खुलेंगे नए ITI

भोपाल: प्रदेश के आईटीआई विहीन बारह जिलों के 22 विकासखंडों में इस साल नये आईटीआई खुलेंगे। इससे यहां रहने वाले युवाओं को अपने तकनीकी कौशल को निखारने और रोजगार मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। कैबिनेट ने इन आईटीआई को शुरु करने की मंजूरी प्रदान कर दी है।

प्रदेश के कई जिलों के कई विकासखंडों में अभी तक (आईटीआई) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नहीं खुले है। यहां न शासकीय और न ही निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खुल पाए है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इन आईटीआई शुरु करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। जिन बारह जिलों में के विकासखंडों में ये आईटीआई शुरु होंने है उनमें देवास के सोनकच्छ, शाजापुर के मोमन बडोदिया, आगर के बड़ोद, उज्जैन के घटिया, बैतूल के प्रभात पट्टन, सागर के केसली, नरसिंहपुर के बाबई-चीचली, छिंदवाड़ा के तामिया, सीधी के सिंहावल , धार जिले के तिरला, निसरपुर, बाग, मंडला जिले के मोहगांव, घुघरी, मवई, नारायणगंज, बीजाडांडी, डिंडौरी जिले के अमरपुर, करंजिया, समनापुर, बजाग, मेहदवानी विकासखंडों में ये आईटीआई शुरु किए जाएंगे।

 

आईटीआई शुरु होंने से इन विकासखंडों और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को रोजगारोन्नमुखी शिक्षा मिल पाएगी। इन आईटीआई में इलेक्ट्रिकल, टनर, फिटर, सिविल, स्टेनौ, मैकेनिकल सहित अन्य कई ट्रेड्स में रोजगारोन्मुखी शिक्षा दी जाएगी। तकनीकी कौशल पाकर ये युवा प्रदेश और प्रदेश के बाहर के औद्योगिक संस्थानों, नामी कंपनियों में रोजगार पा सकेंगे।