New MD And CEO Of Invest India: 2000 बैच की IAS बनी इन्वेस्ट इंडिया की नई MD
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा की वेस्ट बंगाल कैडर की 2000 बैच की IAS अधिकारी मनमीत के नंदा इन्वेस्ट इंडिया
की मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त की गई है।
बता दें कि इन्वेस्टमेंट प्रमोशन के लिए यह संस्था केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट का प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) के अंतर्गत काम करती है।
नंदा इस विभाग में ज्वाइंट सेक्रेट्री हैं और वह दीपक बागला के बाद इस पद पर नियुक्त की गई है जिन्होंने हाल ही में इस पद से इस्तीफा दे दिया था।
इन्वेस्ट इंडिया के बोर्ड ने नंदा के MD और CEO के नाम को वर्तमान दायित्व के साथ एडिशनल चार्ज के रूप में काम करने के लिए अनुमोदित किया है। इस बोर्ड की अध्यक्षता विभाग के सेक्रेटरी अनुराग जैन ने की जो मध्य प्रदेश कैडर के 1989 बैच के IAS अधिकारी हैं। इस बोर्ड में केबिनेट सेक्रेटेरिएट में सेक्रेटरी कोआर्डिनेशन पीके त्रिपाठी जो 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं, सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।