New NCRB Director: गोगिया की जगह MP कैडर के 1991 बैच के IPS आलोक रंजन बने NCRB के डायरेक्टर 

538

New NCRB Director: गोगिया की जगह MP कैडर के 1991 बैच के IPS आलोक रंजन बने NCRB के डायरेक्टर 

नई दिल्ली: New NCRB Director: नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के डायरेक्टर विवेक गोगिया की जगह MP कैडर के 1991 बैच के IPS आलोक रंजन NCRB के नए डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं।

गोगिया भी आलोक की ही बैच 1991 के AGMUT कैडर के IPS अधिकारी है जिन्होंने अपने व्यक्तिगत कारणों से वापस अपने होम कैडर में जाने का निवेदन केंद्र सरकार से किया था जो मान लिया गया है और अब वे अपने होम स्टेट वापस जा रहे हैं।

बता दें कि आलोक रंजन वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस में स्पेशल DG के पद पर कार्यरत हैं और वे लंबे समय से दिल्ली में डेपुटेशन पर जाने की कोशिश कर रहे थे।

केंद्रीय कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमिटी (DOPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार आलोक रंजन उनकी सेवानिवृत्ति तिथि 30 जून 2026 तक इस पद पर बने रहेंगे।

Screenshot 20240923 110134 812