New Omicron Variants of Covid : कई देशों में मरीज बढे, जिनेवा में मंत्रिस्तरीय सम्मेलन स्थगित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नए वैरिएंट को लेकर आज आपात बैठक बुलाई

975

New Omicron Variants of Covid : कई देशों में मरीज बढे, जिनेवा में मंत्रिस्तरीय सम्मेलन स्थगित

Geneva : दुनिया के कई देशों में कोविड-19 के नए वेरिएंट से लोग चौंक गए। नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) से लोग घबराए हुए हैं।

विश्व व्यापार संगठन (WTO) का जिनेवा में प्रस्तावित मंत्रिस्तरीय सम्मेलन टाल दिया गया। WTO के मुताबिक, वायरस के नए वैरिएंट के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (MC12) स्थगित कर दिया है। नया वेरिएंट Omicron अफ्रीकी देश बोत्सवाना पहुंच चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज कोरोना पर विशेष बैठक बुलाई है।

1637972638 107544 1637973116 noticia normal recorte1

भारत में यह बैठक ऐसे समय बुलाई गई, जब अफ्रीका में मिले कोरोना के नए Omicron वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी। दक्षिण अफ्रीका में मिले मल्टिपल म्यूटेशन वाले इस कोविड वेरिएंट को लेकर दुनियाभर के देश डर गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफेक्शियस डिजीज ने बताया कि देश में इस वैरिएंट के अब तक 22 केस मिले हैं। वैज्ञानिकों ने इसे B.1.1.529 नाम दिया है। इस Omicron को वेरिएंट ऑफ सीरियस कंसर्न बताया है।

कई देशों ने दक्षिण अफ्रीकी उड़ानें रोक दी है। इस Omicron Variants का असर दक्षिण अफ्रीका में ज्यादा होने की ख़बरें हैं। विश्व व्यापार संगठन (WTO) की महानिदेशक एनगोजी ओकोंजो इवेला ने कहा कि कोविड के नए Omicron Variants में सावधानी बेहद जरूरी है।

सम्मेलन के प्रतिभागियों, मंत्रियों, प्रतिनिधियों और नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सबसे जरूरी है। इसलिए सदस्यों ने सर्वसम्मति से सम्मेलन स्थगित करने का फैसला किया।

WTO जनरल काउंसिल के अध्यक्ष डेसीओ कैस्टिलो ने सभी 164 सदस्य देशों की एक आपात बैठक भी बुलाई! इसमें उन्हें यात्रा प्रतिबंध और सहित कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की स्थिति के बारे में बताया गया। संकटग्रस्त विश्व व्यापार संगठन का 12 वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (MC12) महामारी के कारण पहले ही स्थगित हो चुका है।

यह मूल रूप से जून 2020 में कजाकिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान में होने वाला था। यह दूसरा मौका है, जब इसे टाला गया।

भारत ने हांगकांग, बोत्सवाना और इजराइल से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए सभी एयरपोर्ट्स को निर्देश दिए गए हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। राज्यों से कहा गया है कि वे दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, बोत्सवाना और इजराइल से आने वाले यात्रियों की अच्छी तरह से जांच करें। किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। राज्यों को लिखे पत्र में कहा गया कि पॉजिटिव पाए जाने वाले सैंपल्स को तुरंत जीनोम सीक्वेंसिंग लैबोरेटरी में भेजा जाए। देश के नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने भी इस वैरिएंट को लेकर आगाह किया है।

यात्रा प्रतिबंध लगाने की घोषणा
ये सम्मेलन आम तौर पर हर दो साल में होता है। जिनेवा में 100 से अधिक मंत्रियों के पहुंचने की उम्मीद थी। लेकिन, महानिदेशक एन गोजी ओकोंजो इवेला का मानना है कि यात्रा प्रतिबंधों की वजह से कई प्रतिनिधियों को आने में काफी परेशानी होगी।

इससे समान भागीदारी सुनिश्चित नहीं हो पाएगी। Omicron Variants दक्षिण अफ्रीका से निकलकर कई देशों में फैला है। नए वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने खतरनाक माना।

कोरोना का नया वेरिएंट Omicron अफ्रीकी देश दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना पहुंच चुका है। एशिया के देश हांगकांग में भी इसके मामले मिले हैं। मिडिल ईस्ट के इजरायल और यूरोप के बेल्जियम में भी ओमिक्रोन पहुंच गया।

तमाम देश अभी तक दक्षिण अफ्रीका पर प्रतिबंध लगा चुके हैं ऐसे देशों में फ्रांस, जापान, इटली, ऑस्ट्रिया, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, नीदरलैंड, माल्टा, मलेशिया, मोरक्को, फिलीपींस, दुबई, जॉर्डन, अमेरिका, और कनाडा शामिल हैं. यात्रा को लेकर खास सावधानी बरती जा रही है. स्क्रीनिंग और टेस्टिंग को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

3 किस्से: विदेश से अपनी सरजमीं (land )पर लौटने की चाहत