भोपाल की युवती का शव लेने मनाली पहुंचे परिजन,2 दिन पहले प्रेमी ने गला घोंटकर की थी हत्या!

- परिजनों ने शाहपुरा थाने में की थी शिकायत, लेकिन बालिग होने के कारण दर्ज नहीं हुआ प्रकरण

268
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

भोपाल की युवती का शव लेने मनाली पहुंचे परिजन,2 दिन पहले प्रेमी ने गला घोंटकर की थी हत्या!

भोपाल:भोपाल के शाहपुरा निवासी युवती की मनाली में हत्या के बाद उनसे परिजन मनाली पहुंच गए हैं। शव लेकर वे संभवत: आज भोपाल वापस आ सकते हैं। हालांकि इस मामले में परिजनों ने शाहपुरा पुलिस पर मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी पांच मई को घर से अचानक लापता हो गई थी। तब वे शाहपुरा थाने गए, लेकिन वहां शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। उनकी बेटी की गुमशुदगी दर्ज न करते हुए केवल आवेदन पर पावती दे दी गई थी। वहीं, इस मामले में पुलिस सूत्रों का कहना है कि पहले भी युवती बिना बताए घर से जा चुकी थी। बालिग होने के कारण सीधे प्रकरण या शिकायत दर्ज नहीं की जा सकती है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार को हत्या के मामले के संबंध में वेरीफिकेशन के लिए परिजन थाने आए थे। पुलिस ने उनकी हर संभव मदद भी की। इसके बाद युवती का भाई मनाली के लिए निकल गया था। बताया जा रहा है कि मनाली पुलिस ने जांच में पाया कि युवती शीतल कौशल और आरोपी विनोद ठाकुर के बीच इंटरनेट मीडिया माध्यम इंस्टाग्राम व फेसबुक से बातचीत होती थी। दोनों की दोस्ती इंटरनेट मीडिया से हुई और फिर आरोपी भोपाल आकर उससे मिलने लगा था। इससे पहले भी युवती घर से बिना बताए जा चुकी थी, लेकिन कुछ समय बाद वापस आ जाती थी।

गौरतलब है कि अजय नगर शाहपुरा निवासी 26 वर्षीय शीतल कौशल की हत्या उसके हरियाणा निवासी प्रेमी विनोद ठाकुर ने गला घोंटकर कर दी। बाद में वह उसके शव को अटैचीनुमा बैग में बंद कर ठिकाने लगाने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में मनाली पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।