New Orders of Rera: बिल्डर्स को प्रत्येक प्रोजेक्ट के पंजीयन नंबर का QR कोड मिलेगा

QR कोड को स्कैन करते ही मिलेगी प्रोजेक्ट की डिटेल जानकारी

221

New Orders of Rera: बिल्डर्स को प्रत्येक प्रोजेक्ट के पंजीयन नंबर का QR कोड मिलेगा

भोपाल:मध्यप्रदेश रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी यानी रेरा में अब नई व्यवस्था शुरू की गई है। रेरा भी अब बिल्डर्स को अपने प्रोजेक्ट का पंजीयन नंबर QR कोड में देगा। वे अपने प्रचार बोर्ड पर QR को लगाएंगे। इसे स्कैन करते ही प्रोजेक्ट की डिटेल मिल जाएगी।

प्राप्त जानकारी अनुसार अभी उत्तरप्रदेश रेरा ने इसे लागू कर रखा है। ऐसे में मप्र में भी इस संबंध में काम शुरू कर दिया गया है। इस QR कोड के माध्यम से उपभोक्ता प्रोजेक्ट से जुड़े बैंक अकाउंट के पैसे का खर्च समेत तमाम अनुमतियों की डिटेल होती है। यहां से प्रोजेक्ट के लिए रेरा पोर्टल पर बनाए गए पेज पर सीधे पहुंच जाते हैं। अब ऐसा भोपाल के प्रोजेक्टों में भी होगा।