New Party in MP Politics : CM द्वारा दशमत आदिवासी को दिए सम्मान को पूर्व IAS अधिकारी वरद मूर्ति मिश्रा ने नौटंकी करार दिया!

VRS लेकर नई पार्टी बनाई है पूर्व IAS मिश्रा ने

992

New Party in MP Politics : CM द्वारा दशमत आदिवासी को दिए सम्मान को पूर्व IAS अधिकारी वरद मूर्ति मिश्रा ने नौटंकी करार दिया!

Bhopal : मध्य प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव में एक नई राजनीतिक पार्टी दस्तक देने वाली है। यह पार्टी है ‘वास्तविक भारत पार्टी’ जिसकी स्थापना पूर्व IAS अधिकारी वरदमूर्ति मिश्रा ने VRS लेकर की है।

उन्होंने कुछ महीने पहले ही राजनीति में उतरने की इच्छा को लेकर नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लिया है।
‘वास्तविक भारत पार्टी’ ने अपने चुनाव अभियान एक एजेंडा तय किया है ‘शिक्षा’ और ‘स्वास्थ्य’ को लेकर काम करना। इसी दृष्टि से कांग्रेस और भाजपा दोनों उनके निशाने पर है। उन्होंने हाल ही में हुए सीधी पेशाब कांड को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर हमला बोला। इस घटना के पीड़ित दशमत रावत को सीएम हाउस बुलाकर मुख्यमंत्री ने जिस तरह का सम्मान दिया, वह वरदमूर्ति मिश्रा की नजर में एक नौटंकी है! यह बात खुद मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो के माध्यम से कही है।

देखिए ट्वीट और वीडियो: इस मामले में और क्या क्या कह रहे हैं, ‘वास्तविक भारत पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरदमूर्ति मिश्रा-