New Railway Station : 474 करोड़ में बनेगा नया रेलवे स्टेशन, 7 मंजिला बिल्डिंग बनेगी!
Indore : मुख्य रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 26 फरवरी को रखी जाएगी। वर्चुअली होने वाले कार्यक्रम के तहत पीएम इस प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। पहले बनाए गए रीडेवलपमेंट प्लान में आमूलचूल बदलाव किए गए हैं।
नए प्लान में राजबाड़ा की छवि जैसा आकार हटाकर उसकी जगह मॉडर्न पैटर्न की सात मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएगी। यह बिल्डिंग एक नंबर प्लेटफार्म तरफ बनेगी। पहले जहां यह प्रोजेक्ट लगभग 950 करोड़ रुपए का था, वहीं अब 474 करोड़ रुपए का हो गया। रेल अफसरों का तर्क है कि पहले इस प्रोजेक्ट में सरवटे रोड के पार का क्षेत्र भी शामिल किया गया था, लेकिन अब उसे छोड़ दिया गया। वहां का विकास अब रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) द्वारा दूसरे चरण में कराया जाएगा।
नए प्लान के अनुसार एक नंबर प्लेटफार्म के साथ अब चार नंबर प्लेटफार्म की तरफ (महारानी रोड) स्थित मुख्य टर्मिनल बिल्डिंग तोड़ी जाएगी। वहां बनने वाली नई बिल्डिंग दो मंजिल की होगी। एक और चार नंबर तरफ बनने वाली दोनों मुख्य बिल्डिंग को आपस में जोड़ने के लिए बड़ा कॉनकोर्स बनाया जाएगा, जहां रेस्त्रां, वेटिंग एरिया समेत कई सुविधाएं होंगी। अभी काम के टेंडर नहीं हुए हैं, लेकिन कोशिश की जा रही है कि मार्च तक टेंडर बुला लिए जाएं। यह काम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है।
अंडरग्राउंड पार्किंग बनेगी
सूत्रों ने बताया कि रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के नए प्लान में दो और चार पहिया वाहनों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जाएगी। पूरा प्लान 30-40 साल की जरूरतों को देखकर तैयार किया गया है। पुराने प्लान में आईलैंड प्लेटफॉर्म (पांच और छह नंबर) शामिल था, लेकिन नए प्लान में इसे नहीं जोड़ा गया है। इधर, पीएम का कार्यक्रम तय होने के बाद सांसद शंकर लालवानी ने सोमवार को रेल अफसरों के साथ इंदौर स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण किया।