New Rules From 1st Jan 2023: लॉकर के रूल्स, एलपीजी के भाव समेत इन फाइनेंशियल नियमों में हुआ बड़ा बदलाव!

462

आज सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के भार वें 25 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसके बाद से ही राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर 1769 रुपये में मिल रहा है.

वहीं घरेलू गैस सिलेंडर अपने पुराने रेट पर बना हुआ है.(PC: File Pic)

आज से पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम जैसे सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, मंथली इनकम स्कीम, किसान विकास पत्र, NSC स्कीम की नई ब्याज दरें लागू हो चुकी हैं. इसके बाद से ही अप पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को इन स्कीम पर 20 से 110 बेसिस प्वाइंट्स तक ज्यादा ब्याज दर.(PC: Freepik)

साल 2023 से गाड़ी खरीदना महंगा हो चुका है. देश की लगभग हर बड़ी कार बनाने वाली कंपनी जैसे टाटा मोटर्स, मारुति, किआ, हुंडई,आडी, रेनॉ, मर्सिडीज और एमजी मोटर्स ने अपने गाड़ियों के प्राइस में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. नई दरें 1 जनवरी , 2023 से लागू हो चुकी हैं.(PC: File Pic)

आज से बैंक के लॉकर के रूल्स में भी बदलाव हो चुका है. अब बैंक ग्राहकों के लॉकर में रखें सामान पर किसी तरह का नुकसान होने पर ग्राहकों को सूचित करेगा. इसके साथ ही अब ग्राहकों को लॉकर नियमों पर साइन करना होगा.(PC: Freepik)

आज से NPS के खातों के नियमों में भी बदलाव हो चुका है. अब आपको एनपीएस खाते से आंशिक निकासी के लिए ऑनलाइन विड्रॉल की सुविधा नहीं मिलेगी. कोरोना महामारी को देखते ऑनलाइन विड्रॉल की सुविधा दी गई थी जिसे अब बंद कर दिया गया है.(PC: Freepik)

आज से बिजनेस करने वाले लोगों के लिए जीएसटी के नियमों में भी बड़ा बदलाव हो चुका है. अब 5 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाले बिजनेसमैन को इन्वॉयसिंग (E Invoicing) यानी इलेक्ट्रॉनिक बिल जनरेट करना अनिवार्य हो गया है. पहले यह सीमा 20 करोड़ रुपये की थी