New Sim Card Rules: आसान नहीं होगा अब सिम लेना, 1 दिसंबर के बाद सख्त नियम!

फ्रॉड कॉल्स को रोकने के लिए करीब 52 लाख कनेक्शन को ब्लॉक किया गया!

514

New Sim Card Rules: आसान नहीं होगा अब सिम लेना, 1 दिसंबर के बाद सख्त नियम!

New Delhi : मोबाइल से जुड़े स्कैम और फ्रॉड को रोकने के लिए सरकार ने कई मोबाइल सिम रखने पर अंकुश लगाने का फैसला किया है। यानी एक्स्ट्रा सिम खरीदने पर नकेल कसेगी। ठगी के शिकार से बचाने के लिए अब दूर संचार विभाग ने सिम खरीदने के नियमों में बदलाव किया है। 1 दिसंबर 2023 से सिम खरीदने के नए नियम लागू किए जा रहे हैं। इन नियमों के लागू होने के बाद एक आईडी पर लिमिटेड सिम ही खरीद पाएंगे।

सिम खरीदने के नए नियम को पहले 1 अक्टूबर 2023 से लागू होना थे। लेकिन, दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को इसे लागू करने के लिए 2 महीने का अतिरिक्त समय दिया है। दूर संचार विभाग ने टेलीकॉम ऑपरेटरों को इसे 1 दिसंबर से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

52 लाख से ज्यादा कनेक्शन ब्लॉक
सिम खरीदने के नए नियम लागू होने के बाद ऐसे बल्क में सिम खरीदने वालों पर एक्शन लिया जा सकता है। नए नियम को लेकर इससे पहले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि साइबर फ्रॉड और स्कैम को रोकने के लिए सरकार सिम कार्ड के नए नियम जारी किए। इतना ही नहीं फ्रॉड कॉल्स को रोकने के लिए करीब 52 लाख कनेक्शन को ब्लॉक किया गया।
नए नियम के मुताबिक अगर 30 नवंबर के बाद कोई टेलिकॉम कंपनी किसी विक्रेता को बिना रजिस्ट्रेशन के सिम बेचने के लिए अनुमति देती है, तो उस पर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इस समय देश में लगभग 10 लाख सिम कार्ड विक्रेता हैं। सभी डीलरों को नवंबर के अंत तक पजीकरण करवाना अनिवार्य है।